Edited By suman prajapati, Updated: 09 Jan, 2025 12:35 PM
कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगल में भीषण आग लगने से वहां तबाही का मंजर फैल गया है। लोगों को बचने के लिए अपने घरों को छोड़ दूसरे शहरों में जाना पड़ रहा है। बिगड़ते हालातों को देखते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने पूरे शहर में इमरजेंसी...
लंदन. कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जंगल में भीषण आग लगने से वहां तबाही का मंजर फैल गया है। लोगों को बचने के लिए अपने घरों को छोड़ दूसरे शहरों में जाना पड़ रहा है। बिगड़ते हालातों को देखते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने पूरे शहर में इमरजेंसी लगा दी है और किसी भी घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। ऐसे में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस मंजर पर चिंता जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी भीषण आग से जुड़ी कई फोटोज और वीडियो शेयर किए, जिसमें देखा जा सकता है कि जंगल में कैसे आग धधक रही है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इस भयानक आग से जो भी अफेक्ट हुए हैं, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। उम्मीद करती हूं कि हम सब आज रात सुरक्षित रहें।
पीसी ने जो दूसरा वीडियो शेयर किया है, उसमें कछ कारें लॉस एंजेलिस की सड़कों पर हैं और सामने जंगल में तेज आग पकड़ रही है। लॉस एंजेलिस में आग जिस तरह से बढ़ रही है, उसकी वजह से हजारों घर जलकर राख हो गए हैं।
एक और पोस्ट में प्रियंका ने फायर ब्रिगेड टीम की तारीफ करते हुए लिखा, "सबसे पहले इस स्थिति में अपनी बहादुरी दिखाने वालों को सलाम। पूरी रात काम करने और इस आग से अफेक्ट हुए परिवारों की मदद करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया"।
काम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ में नजर आएंगी।