'मेरे पिता मेरी जिंदगी में कभी नहीं थे' प्रतीक ने सरनेम से 'बब्बर' हटाने पर कसा तंज,प्रिया बनर्जी ने भी ससुर को लेकर कही ये बात

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Mar, 2025 03:11 PM

prateik babbar on changing name and not inviting father raj babbar

राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर अपनी दूसरी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। प्रतीक बब्बर ने इसी साल वेलेनटाइम पर अपने प्यार प्रिया बनर्जी से शादी की थी। ऐसी रिपोर्ट थी कि प्रतीक बब्बर ने अपनी शादी में अपने पिता...

मुंबई: राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर अपनी दूसरी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। प्रतीक बब्बर ने इसी साल वेलेनटाइम पर अपने प्यार प्रिया बनर्जी से शादी की थी। ऐसी रिपोर्ट थी कि प्रतीक बब्बर ने अपनी शादी में अपने पिता राज बब्बर को नहीं बुलाया था। प्रतीक बब्बर ने अपने सरनेम से बब्बर हटा लिया है। अब एक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ी। इसके साथ ही 
एक्टर की पत्नी प्रिया बनर्जी ने परिवार को लेकर कई बातें कही है। बता दें प्रतीक बब्बर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल का नाम बदलकर कर प्रतीक पाटिल बब्बर रख दिया है। जब प्रतीक से बब्बर परिवार का शादी में ना शामिल होने का कारण पूछा गया तो कहा-'मेरे पिता मेरी जिंदगी में कभी नहीं थे। जब 30 साल से किसी ने नहीं पूछा तो आज सवाल क्यों किए जा रहे हैं।'

PunjabKesari

 

दोनों से पूछा गया कि क्या वे शादी की रस्मों से परेशान थे तो प्रिया ने जवाब दिया, 'हम बेफिक्र थे। यह सब शोर था। मेरे मम्मी-पापा कनाडा से यहां आए थे। मेरे सबसे करीबी दोस्त थे। उसके साथ उसकी मौसियां थीं, जिन्होंने उसके दादा-दादी के अलावा उसका पालन-पोषण किया। हर कोई वहां था जिसे हम प्यार करते थे। इसलिए जो कुछ भी हुआ, ईमानदारी से कहूं तो हम कोई कमेंट नहीं करना चाहते क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'

लेडीलव संग शादी रचा रहे राज बब्बर के बेटे, पिता तक को नहीं भेजा  न्योता,सौतेले भाई बोले-मां को नहीं तो कम से कम डैड... - prateik babbar  hasnot invited his dad raj

इस दौरान एक्टर ने अपने पिता राज बब्बर के साथ रिश्ते के बारे में बात करते हुए बताया कि वह पिता से सारे रिश्ते खत्म कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपनी मां स्मिता पाटिल के नाम से जाने जाना चाहते हैं। प्रतीक ने अपने नाम में से पिता का नाम भी हटा दिया है। उन्होंने अपने नाम में अपनी मां का नाम जोड़ा है। प्रतीक बब्बर ने अपना नाम बदलकर 'प्रतीक स्मिता पाटिल' रख लिया है।

PunjabKesari

प्रिया ने कहा-"बब्बर परिवार कभी नहीं था। (बिना राज बब्बर का नाम लिए) वह कभी प्रतीक के जीवन में नहीं थे। कुछ लोगों को दूसरे लोगों के बारे में बात करके लाइमलाइट मिलती है। जब आप लोगों के बारे में बात करते हैं तो आपको यहां-वहां थोड़ी बहुत अटेंशन मिलती है। लोग बात करेंगे। हमें यह सुनने की जरूरत नहीं है। हमें अपनी लाइफ जीनी है। हमें खुश रहना है। हमें बैठकर पूरी दुनिया के सामने अपनी सफाई पेश करने की जरूरत नहीं है। कोई भी हमारा बिल नहीं भरता है।'

PunjabKesari

प्रतीक बब्बर की पहली शादी सान्या सागर से हुई थी। दोनों ने 2019 में शादी रचाई थी। एक साल बाद ही 2020 में मतभेद होने पर दोनों अलग हो गए।जनवरी 2023 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक लिया। 

काम की बात करें तो प्रतीक बब्बर सलमान खान की फिल्म सिकंदर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो एक खूंखार नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। प्रतीक हाल ही में सयानी गुप्ता के साथ ख्वाबों का झमेला और धूम धाम में यामी गौतम और प्रतीक गांधी के साथ नजर आए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!