Edited By suman prajapati, Updated: 17 Mar, 2025 04:18 PM

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान और एक्ट्रेस रोजलिन खान के बीच की पिछले काफी समय से कोल्ड वॉर चल रहा है। रोजलिन ने अपनी पोस्ट्स में कई बार आरोप लगाए हैं कि हिना खान अपनी बीमारी के बारे में झूठ बोल रही हैं और गलत जानकारी फैला रही हैं।...
मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान और एक्ट्रेस रोजलिन खान के बीच की पिछले काफी समय से कोल्ड वॉर चल रहा है। रोजलिन ने अपनी पोस्ट्स में कई बार आरोप लगाए हैं कि हिना खान अपनी बीमारी के बारे में झूठ बोल रही हैं और गलत जानकारी फैला रही हैं। वहीं, हिना खान ने हमेशा इन आरोपों पर चुप्पी बनाए रखी है। इस समय वह उमराह करने के लिए मक्का में हैं और वहां से उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि, इस बीच रोजलिन ने एक बार फिर हिना पर तंज कसा है।
रोजलिन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "झूठ के खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठाएं, वरना आपको ट्रोल किया जा सकता है, दुर्व्यवहार किया जाएगा और अपमानित भी किया जाएगा। श्श्श ग्रुपिज्म..! इनका कैंसर खत्म नहीं हो रहा। रात दिन बस एक ही न्यूज है 9 महीने से! कोई है तो भाई इसको पद्मश्री दे दो। दुनिया के सबसे बड़े कैंसर पर तो मीडिया राहत की सांस ले और कुछ और काम कर लो..!" इसके बाद रोजलिन ने 'रियली यू सॉरी फॉर पैप्स' भी लिखा।

रोजलिन ने पहली बार नहीं, बल्कि इससे पहले भी हिना खान की कैंसर पर सवाल उठा चुकी हैं। वह अक्सर हिना के कैंसर से जुड़े दावों पर सवाल उठाती रहती हैं और सोशल मीडिया पर इस विषय में पोस्ट करती रहती हैं।
उमराह करने मक्का पहुंची हिना खान
बता दें, हाल ही में हिना खान ने मक्का से अपनी तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "अल्हम्दुलिल्लाह उमराह 2025 मुझे बुलाने के लिए शुक्रिया अल्लाह... अभिभूत और अपशब्द हूं। अल्लाह मुझे पूरा शिफा दे, आमीन।"