Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की जीत से लोग हुए नाराज, बोले- यह फिक्स्ड शो है, रियलिटी नहीं

Edited By Mehak, Updated: 20 Jan, 2025 02:54 PM

people got angry with karan veer mehra s victory

बिग बॉस 18 के विजेता करण वीर मेहरा की जीत पर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। कई फैंस का कहना है कि वोटिंग की प्रक्रिया बेकार थी और उन्हें सीधे ट्रॉफी दी जानी चाहिए थी। लोग यह भी मानते हैं कि रजत दलाल या विवियन डिसेना को जीतना चाहिए था। करण की जीत...

बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस का सीजन 18 आखिरकार खत्म हो गया है और करण वीर मेहरा ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, विवियन डिसेना पहले रनरअप रहे। टॉप 5 में करण, विवियन, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह ने अपनी जगह बनाई थी। शो के अंत तक यह अंदाजा लगाना मुश्किल था कि इस बार ट्रॉफी कौन जीतने वाला है। लेकिन अंत में करण ने ट्रॉफी जीत ली, जिससे कुछ लोग खुश हैं और कुछ लोग नाराज हैं।

सोशल मीडिया पर करण की जीत को लेकर लोग अपनी नाखुशी जाहिर कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना था कि करण इस सीजन के विजेता नहीं थे और रजत दलाल या विवियन डिसेना को जीतना चाहिए था। कुछ लोग तो बिग बॉस को फिक्स्ड शो मानते हुए उसे रियलिटी शो नहीं मान रहे थे।

PunjabKesari

यूजर्स ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर करण को ही जीतना था तो वोटिंग की जरूरत ही नहीं थी। एक यूजर ने लिखा, 'रजत और विवियन बिग बॉस के शुरुआती दिनों से ही टॉप 2 में थे, फिर भी करण को क्यों चुना गया?" एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बिग बॉस फिक्स्ड विनर शो है, यह रियलिटी नहीं है।'

कई लोगों का यह भी मानना था कि अविनाश मिश्रा शो में करण से बेहतर थे। उनका कहना था कि अविनाश हमेशा व्यूअर्स को एंटरटेन करते रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि रजत और विवियन के लिए सब कुछ तय था, लेकिन करण ने जीत हासिल की।

करण वीर मेहरा को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली। हालांकि, करण की जीत से कुछ कंटेस्टेंट्स खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!