Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jul, 2025 12:29 PM

पायल रोहतगी हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी थीं। कहा जा रहा था कि पायल रोहतगी पति संग्राम सिंह से तलाक ले रही हैं। जहां संग्राम ने तलाक की अफवाहों को नकारा। वहीं अब पायल शेफाली जरीवाला पर कमेंट करने के कारण सुर्खियों में हैं। पायल...
मुंबई: पायल रोहतगी हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी थीं। कहा जा रहा था कि पायल रोहतगी पति संग्राम सिंह से तलाक ले रही हैं। जहां संग्राम ने तलाक की अफवाहों को नकारा। वहीं अब पायल शेफाली जरीवाला पर कमेंट करने के कारण सुर्खियों में हैं।पायल रोहतगी ने एक जर्नलिस्ट के साथ बात करते हुए शेफाली जरीवाला की मौत का मजाक उड़ाया। उन्होंने मेंटल हेल्थ इशूज पर भी तंज कसा, जिसके कारण वह यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।
दरअसल, एक जर्निलस्टि ने पायल रोहतगी को मैसेज करके संग्राम सिंह से उनके तलाक की खबरों के बारे में पूछा गया। जर्नलिस्ट का मैसेज पायल को पसंद नहीं आया। वह बुरी तरह भड़क गईं। पायल रोहतगी की जर्नलिस्ट के साथ वॉट्सऐप पर जो बात हुई, उसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

चैट में लिखा है-पहले जर्नलिस्ट का मैसेज- 'हेलो पायल, गुड मॉर्निंग, उम्मीद है तुम ठीक हो। कुछ खबरें चल रही हैं कि तुम्हारे और संग्राम के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और तुम दोनों तलाक की ओर बढ़ रहे हो। क्या इन अफवाहों में कोई सच्चाई है? बस तुमसे पूछना चाहती थी।'

जर्नलिस्ट का मैसेज देख पायल बिफर गईं और उस पर डिप्रेशन में होने और ड्रग्स लेने का आरोप लगा दिया। पायल ने लिखा -यह जानकर दुख हुआ कि तुम डिप्रेशन में हो। प्लीज दिन में ड्रग्स मत लिया करो... ओवरडोज से मौत हो सकती है। और फिर तुम्हारा खुद का अखबार कहेगा कि एंटी-एजिंग दवाइयों से ऐसा हो गया।'

पायल रोहतगी की ऐसी हरकत पर यूजर्स ने उन्हें लपेटे में ले लिया। रेडिट पर कमेंट्स की भरमार है।


गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला की 27 जून को मौत हो गई थी। बताया गया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था।

वह एंटी-एजिंग दवाइयों के अलावा स्किन को ग्लो करने की दवाइयां और विटामिन सप्लीमेंट्स ले रही थीं। शेफाली का ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया था और उन्होंने मौत वाले दिन विटमिन सी की आईवी ड्रिप ली थी।