Yo Yo Honey Singh के ट्रांसफॉर्मेशन का फैन ने उड़ाया मजाक तो सिंगर ने दिया मजेदार जवाब, बोले-कुछ नहीं हुआ मनहूस

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Aug, 2025 04:48 PM

fan made fun of yo yo honey singh transformation the singer gave this reply

पॉपुलर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने हाल ही में जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से अपने फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने महज एक महीने में करीब 17 किलो वजन कम कर लिया है। 95 किलो से घटकर अब वह 77 किलो के रह गए हैं। उनके इस नए और टोन्ड लुक की सोशल...

मुंबई. पॉपुलर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने हाल ही में जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से अपने फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने महज एक महीने में करीब 17 किलो वजन कम कर लिया है। 95 किलो से घटकर अब वह 77 किलो के रह गए हैं। उनके इस नए और टोन्ड लुक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। जहां एक ओर लोग उनकी मेहनत और डेडिकेशन की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ फैंस उनकी अचानक हुई इस बॉडी चेंज को लेकर थोड़े परेशान भी नजर आ रहे हैं।

 

 

चेहरे में आया बदलाव, फैन ने जताई चिंता

हाल ही में एक फैन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने हनी सिंह के पुराने और नए लुक की तुलना की। इस वीडियो में खास तौर पर उनके चेहरे-खासकर नाक के स्ट्रक्चर में आए बदलाव को नोट किया गया।

फैन का कहना था कि भले ही वह रेगुलर जिम कर रहे हैं, लेकिन उनका शरीर जैसे "सिकुड़ता" जा रहा है। वीडियो में यह भी इशारा किया गया कि शायद उनके जीवन में कुछ बड़ा बदलाव चल रहा है।

PunjabKesari


 

 

Honey Singh का मजेदार जवाब

इन सभी अटकलों पर हनी सिंह ने अपने ही मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने उस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा: "कुछ नहीं हुआ मनहूस 😂, मैं मेहनत कर रहा हूं शानदार दिनों के लिए।"

उनके इस जवाब से साफ है कि वो इन सब बातों को हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हैं और उनकी नज़र फिलहाल अपने लक्ष्य पर है।


फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

हालांकि कई फैंस उनके इस बदलाव से हैरान हैं और चिंता जता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बहुत से लोग उनके डेडिकेशन और पॉजिटिव माइंडसेट की तारीफ कर रहे हैं।  हनी सिंह के मजेदार कमेंट और आत्मविश्वास ने यह जता दिया है कि वह अपने "गौरवशाली दिनों" की ओर मजबूती से बढ़ रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!