पारुल गुलाटी ने अपने अभिनय गुरु और एक्टर सौरभ सचदेवा से की मुलाकात, शेयर की रियूनियन की तस्वीरें

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Feb, 2025 03:33 PM

parul gulati met her acting guru and actor saurabh sachdeva

मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बनाने से पहले एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने सौरभ सचदेवा से अभिनय की बारीकियां सीखी थीं। सौरभ कई नामी बॉलीवुड सितारों के मेंटर रह चुके हैं, जिनमें अली फज़ल, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, हर्षवर्धन राणे और तृप्ति डिमरी जैसे...

मुंबई. मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बनाने से पहले एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने सौरभ सचदेवा से अभिनय की बारीकियां सीखी थीं। सौरभ कई नामी बॉलीवुड सितारों के मेंटर रह चुके हैं, जिनमें अली फज़ल, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, हर्षवर्धन राणे और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार शामिल हैं। इस खास वर्कशॉप में पारुल ने भी हिस्सा लिया और अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की। उन्होंने अली फज़ल, राघव जुयाल, कुब्रा सेट, करणवीर और अन्य कलाकारों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

 


यह रियूनियन एक खास तीन दिवसीय सेशन का हिस्सा था, जिसमें सौरभ सचदेवा ने अपने पुराने छात्रों को आमंत्रित किया था। इस मौके पर सभी ने अपने अभिनय सफर पर चर्चा की, अपने अनुभव साझा किए और नए रचनात्मक अवसरों को तलाशने की कोशिश की।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Parul Gulati 🤍 (@gulati06)

इस रियूनियन को लेकर पारुल गुलाटी ने कहा, सौरभ सर ने मेरे अभिनय की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई है। उनकी कक्षाएं सिर्फ अभिनय सिखाने तक सीमित नहीं थीं, बल्कि वे हमें भावनाओं की गहराई को समझना, कहानी कहना और एक कलाकार के रूप में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाना भी सिखाते थे। उनसे दोबारा मिलना ऐसा लगा जैसे मैं अपनी जड़ों की ओर लौट रही हूं,जहां से सब शुरू हुआ था।


उन्होंंने कहा, सौरभ सर सिर्फ एक मेंटर नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक भी हैं, जिन्होंने हम जैसे कई कलाकारों को तैयार किया है। इस सेशन का हिस्सा बनना, अपने साथी कलाकारों से मिलना और अपनी जर्नी साझा करना मेरे लिए एक शानदार अनुभव था। उम्मीद है कि भविष्य में हम फिर से कुछ नया और बेहतरीन क्रिएट कर पाएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!