Edited By kahkasha, Updated: 29 May, 2023 12:42 PM
परिणीति और राघव ने अपनी शादी की तैयारियां शुरु कर दी हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्डा ने हाल ही में सगाई कर ली है। वहीं, अब लगता है कि कपल जल्द ही शादी करने वाला है। खबरें है कि, दोनों इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जिसके लिए दोनों तैयारियां भी शुरु कर दी हैं और वेन्यू की तलाश में निकल गए हैं।
परिणीति- राघव इसी साल करेंगे शादी!
जी हां, परिणीति और राघव ने अपनी शादी की तैयारियां शुरु कर दी हैं। कपल अपनी शादी के वेन्यू तलाशने में लग गया है। हाल ही में परिणीति और राघव को राजस्थान एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों राजस्थान के किसी पैलेस में शादी करने का प्लान कर रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
राजस्थान में हो सकती है कपल की शादी
वहीं, उदयपुर के टूरिज्म डिपार्टमेंट की डिप्टी डायरेक्टर, शिखा सक्सेना ने खुलासा किया है कि उनकी कुछ दिनों पहले परिणीति से एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई थी। ये मुलाकात 20 मिनट तक चली जिसके बाद उन्होंने वेन्यु देखने में पूरा दिन बिताया। शिखा ने खुलासा किया कि परिणीति ने उनसे डायरेक्ट शादी का जिक्र नहीं किया लेकिन जो बातें हुईं, उससे शादी का ही अंदाजा लगाया जा सकता है।