मेकअप से पामेला एंडरसन ने की तौबा: अब ऐसी दिखने लगी हैं 57 की हसीना, अवार्ड नाइट में कुछ यूं फ्लाॅन्ट किया No Makeup Look

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Dec, 2024 03:38 PM

pamela anderson has given up makeup flaunted her no makeup look

'बेवॉच स्टार' और 'प्लेबॉय' की फेमस मॉडल रहीं पामेला एंडरसन इस समय अपने नो मेकअप लुक को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। पामेला 2 दिसंबर को न्यूयॉर्क शहर के सिप्रियानी वॉल स्ट्रीट में आयोजित 2024 के गोथम फिल्म अवार्ड्स में पहुंची। अवार्ड्स नाइट के रेड...

लंदन: 'बेवॉच स्टार' और 'प्लेबॉय' की फेमस मॉडल रहीं पामेला एंडरसन इस समय अपने नो मेकअप लुक को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। पामेला 2 दिसंबर को न्यूयॉर्क शहर के सिप्रियानी वॉल स्ट्रीट में आयोजित 2024 के गोथम फिल्म अवार्ड्स में पहुंची।

PunjabKesari

अवार्ड्स नाइट के रेड कार्पेट पर  पामेला एंडरसन का लुक देख हर कोई सन्न रह गया। उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदल लिया है हालांकि उनके अंदाज की अब जमकर तारीफ हो रही है।  PunjabKesari

अवॉर्ड फंक्शन के लिए एंडरसन ने बटर येलो ट्रेंड चुना और ऑस्कर डे ला रेंटा की स्ट्रैपलेस गाउन पहनी - जो उनके "लास्ट शोगर्ल" प्रमोशनल टूर के दौरान उनके पसंदीदा डिज़ाइनरों में से एक थे। कस्टम कॉलम ड्रेस में डबल-फेस सैटिन बो था और स्लिम-फिटिंग सिल्हूट बनाया गया था।

PunjabKesari

इस दौरान पामेला ने न तो मेकअप किया था और न ही जूलरी से खुद को कवर किया था। एंडरसन को 'The Last Showgirl' में अपनी भूमिका के लिए नॉमिनेशन मिला था। इसी दौरान उन्होंने बताया कि वह रियल लाइफ में अब बिना मेकअप के रहना क्यों पसंद करती हैं।

PunjabKesari

 उन्होंने कहा, 'मैं करती हूं मेकअप, मेरा मतलब है कि मुझे भी कभी-कभी मेकअप करना पसंद है। इसका एक समय और जगह होती ह, मुझे लगता है कि मेरी पर्सनल लाइफ में इसकी वास्तव में कोई अहमियत नहीं। 

PunjabKesari

उन्होंने सबसे पहले अपना नैचुरल लुक कैमरे के सामने तब दिखाया था जब पिछले साल 28 सितंबर 2023 को पैरिस फैशन वीक में नजर आई थीं। एंडरसन ने 4 अक्टूबर, 2024 को ज्यूरिख फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के दौरान भी सादे लुक में दिखीं। 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!