मंगेतर की बाहों में बाहें डाले होटल के बाहर स्पाॅट हुईं लूसी मेकलनबर्ग, स्ट्रैपलेस गाउन में स्टनिंग दिखीं हसीना

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Apr, 2025 03:25 PM

lucy mecklenburgh looks stunning in strapless gown as she spotted with fiance

टीवी पर्सनैलिटी लूसी मेकलनबर्ग अपनी फिटनेस और फैशन के लिए जानती हैं। लूसी मेकलनबर्ग को हाल ही में अपने मंगेतर रयान थॉमस के साथ लंदन के होटल के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान हसीना का ग्लैमरस लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो 33 साल की पूर्व...

लंदन:  टीवी पर्सनैलिटी लूसी मेकलनबर्ग अपनी फिटनेस और फैशन के लिए जानती हैं। लूसी मेकलनबर्ग को हाल ही में अपने मंगेतर रयान थॉमस के साथ लंदन के होटल के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान हसीना का ग्लैमरस लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो 33 साल की पूर्व  TOWIE स्टार ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रैपलेस गाउन में बेहद ग्रेसफुल नजर आईं।

PunjabKesari

उन्होंने अपने लुक को एक ब्लैक हैंडबैग के साथ कंप्लीट किया और स्टाइलिश कोर्ट हील्स पहनकर अपने अंदाज को और निखारा। वहीं 40 वर्षीय रयान थॉमस एक स्मार्ट ब्लैक टक्सीडो में बेहद डैपर नजर आए जिसे उन्होंने डार्क-रिम्ड सनग्लासेस के साथ स्टाइल किया। तस्वीरों में लूसी मंगेतर की बाहों में बाहें डाली नजर आईं। 

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि लूसी मेकलनबर्ग  हाल ही में सोशल मीडिया पर भावुक हुईं थी क्योंकि उन्होंने अपने फैमिली होम को छोड़ दिया लूसी ने इसे 'अपने जीवन के सबसे भावनात्मक सप्ताहों में से एक' बताया और कहा कि वह इस घर को छोड़ने से बेहद दुखी थीं क्योंकि यह यादों से भरा हुआ था। अब लूसी और रयान मैनचेस्टर में अपने नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि लूसी मेकलनबर्ग टीवी पर्सनैलिटी, मॉडल और बिजनेसवुमन हैं। वह रियलिटी शो "The Only Way Is Essex" (TOWIE) से मशहूर हुईं।वह फिटनेस और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं और अपने हेल्थ ब्रांड्स के जरिए लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं।

 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!