Edited By suman prajapati, Updated: 27 Mar, 2025 04:03 PM

मशहूर मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार ओलिविया कल्पो जल्द ही मां बनने वाली है। हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि वह सैन फ्रांसिस्को 49ers के स्टार रनिंग बैक क्रिश्चियन मैककैफ्री के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली है। वहीं, गर्भावस्था की घोषणा के...
लंदन. मशहूर मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार ओलिविया कल्पो जल्द ही मां बनने वाली है। हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि वह सैन फ्रांसिस्को 49ers के स्टार रनिंग बैक क्रिश्चियन मैककैफ्री के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली है। वहीं, गर्भावस्था की घोषणा के कुछ ही हफ्तों बाद एक्ट्रेस को पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा गया। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 32 वर्षीय ओलिविया रेड बिकिनी और मैचिंग साइड कट स्कर्ट में बेहद बोल्ड लग रही हैं और अपना बड़ा सा बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

वह अपने बंप पर हाथ रखकर बेहद प्यारे पोज दे रही हैं। इस दौरान ओलीविया रेड लिपस्टिक, न्यूड मेकअप और खुले बालों में काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं।

एक्ट्रेस के साथ इन तस्वीरों में उनकी बहन भी मैचिंग करती उनके साथ जबरदस्त पोज दे रही हैं। फैंस हसीना की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

गर्भावस्था की घोषणा के बाद पहली बार अपनी झलक साझा करते हुए ओलिविया कल्पो ने अपनी नई ज़िंदगी के इस अध्याय को लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद खास और यादगार सफर है, जिसमें उनके परिवार और चाहने वालों का सहयोग उन्हें भावनात्मक रूप से और भी सशक्त बना रहा है।
