Edited By suman prajapati, Updated: 23 Mar, 2025 05:06 PM

पॉप स्टार जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर हॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक हैं। हाल ही में बीती रात कपल को वेस्ट हॉलीवुड में स्पॉट किया गया, जहां दोनों एक फेमस जापानी रेस्टोरेंट सुशी पार्क में डिनर का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। इस आउटिंग...
लंदन. पॉप स्टार जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर हॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक हैं। हाल ही में बीती रात कपल को वेस्ट हॉलीवुड में स्पॉट किया गया, जहां दोनों एक फेमस जापानी रेस्टोरेंट सुशी पार्क में डिनर का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। इस आउटिंग के दौरान की कपल की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

31 वर्षीय "बेबी" गायक जस्टिन बीबर और 28 वर्षीय हैली बीबर का इस दौरान बेहद कूल और स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला।
इस दौरान जहां जस्टिन ने एक ओवरसाइज़्ड सफ़ेद बटन-अप शर्ट और काली पैंट के साथ व्हाइट चप्पल पहने नजर आए।

वहीं हैली इस दौरान व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट के साथ बेज कलर की जैकेट पहने काफी कूल दिखीं। दोनों मीडिया के सामने कूल अंदाज में पोज देते दिखे।

वहीं, इस डिनर डेट से कुछ घंटे पहले, जस्टिन की एक्स-गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज़ ने अपना नया एल्बम रिलीज़ किया था, जिसमें उन्होंने कुछ गानों के जरिए अपने अतीत और रिलेशनशिप पर इशारों-इशारों में बातें कही हैं। सेलेना के फैंस का मानना है कि उन्होंने जस्टिन और उनके रिश्ते को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से कुछ लाइनें लिखी हैं, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी और सेहत पर इसका प्रभाव पड़ा है। फिलहाल, जस्टिन और हैली की तरफ से किसी भी अफवाह पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।