आउटिंग पर निकलीं  'सेलिंग सनसेट' स्टार एम्मा हर्नन, बिना ब्रा के दिखाया स्टाइलिश अंदाज

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Mar, 2025 02:26 PM

selling sunset star emma hernan look stylish as she go for outing

'सेलिंग सनसेट' की मशहूर स्टार एम्मा हर्नन लॉस एंजेलेस के डाउनटाउन में स्पॉट हुईं। इस दौरान एम्मा हर्नन स्टाइलिश क्रॉप टॉप पहना, जिसमें उनका अंडरबूब साफ नजर आ रहा था।अपने लुक को और कूल बनाने के लिए एम्मा ने इसे हाई-वेस्टेड ट्राउज़र्स के साथ पेयर किया।

लंदन: 'सेलिंग सनसेट' की मशहूर स्टार एम्मा हर्नन लॉस एंजेलेस के डाउनटाउन में स्पॉट हुईं। इस दौरान एम्मा हर्नन स्टाइलिश क्रॉप टॉप पहना, जिसमें उनका अंडरबूब साफ नजर आ रहा था।अपने लुक को और कूल बनाने के लिए एम्मा ने इसे हाई-वेस्टेड ट्राउज़र्स के साथ पेयर किया।

PunjabKesari

एम्मा हर्नन ने अपने लेटेस्ट आउटिंग के दौरान अपने फैशन गेम को एक बार फिर से हाई कर दिया। उन्होंने अपने लुक को व्हाइट-रिम वाले ब्लैक-लेंस कैट-आई सनग्लासेस से एक्सेसराइज़ किया और एक येलो बॉक्स हैंडबैग कैरी किया जिसमें गोल्ड चेन की डिटेलिंग थी।

PunjabKesari

 

एम्मा ने अपने लंबे, सुनहरे बालों को खुला छोड़ था।एक हाथ में अपने छोटे से जिंजर, व्हाइट और ब्लैक डॉग को पकड़े हुए और दूसरे हाथ में स्टारबक्स की कॉफी लिए हुए।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!