Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Mar, 2025 02:26 PM

'सेलिंग सनसेट' की मशहूर स्टार एम्मा हर्नन लॉस एंजेलेस के डाउनटाउन में स्पॉट हुईं। इस दौरान एम्मा हर्नन स्टाइलिश क्रॉप टॉप पहना, जिसमें उनका अंडरबूब साफ नजर आ रहा था।अपने लुक को और कूल बनाने के लिए एम्मा ने इसे हाई-वेस्टेड ट्राउज़र्स के साथ पेयर किया।
लंदन: 'सेलिंग सनसेट' की मशहूर स्टार एम्मा हर्नन लॉस एंजेलेस के डाउनटाउन में स्पॉट हुईं। इस दौरान एम्मा हर्नन स्टाइलिश क्रॉप टॉप पहना, जिसमें उनका अंडरबूब साफ नजर आ रहा था।अपने लुक को और कूल बनाने के लिए एम्मा ने इसे हाई-वेस्टेड ट्राउज़र्स के साथ पेयर किया।
एम्मा हर्नन ने अपने लेटेस्ट आउटिंग के दौरान अपने फैशन गेम को एक बार फिर से हाई कर दिया। उन्होंने अपने लुक को व्हाइट-रिम वाले ब्लैक-लेंस कैट-आई सनग्लासेस से एक्सेसराइज़ किया और एक येलो बॉक्स हैंडबैग कैरी किया जिसमें गोल्ड चेन की डिटेलिंग थी।

एम्मा ने अपने लंबे, सुनहरे बालों को खुला छोड़ था।एक हाथ में अपने छोटे से जिंजर, व्हाइट और ब्लैक डॉग को पकड़े हुए और दूसरे हाथ में स्टारबक्स की कॉफी लिए हुए।
