गुलाबी पंख शॉल,फ्लोरल एम्ब्रॉइडर्ड ड्रेस और रंगीन ओम्ब्रे आईशैडो...कार्निवल नाइट थीम में रीटा ओरा का स्टनिंग लुक

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Mar, 2025 03:23 PM

rita ora stuns floral embroidered dress pink feather shawl carnival night theme

रीटा ओरा हाॅलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित हसीनाओं में से एक हैं। रीटा ओरा अक्सर अपने लुक्स से फैंस की नींद उड़ा देती हैं। वहीं अब रीटा ओरा ने स्टाइलिश फोटोशूट करवाया। इन तस्वीरों में 34 वर्षीय सिंगर ने कार्निवल नाइट के सम्मान में एक सेमी-शियर फ्लोरल...

लंदन:  रीटा ओरा हाॅलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित हसीनाओं में से एक हैं। रीटा ओरा अक्सर अपने लुक्स से फैंस की नींद उड़ा देती हैं। वहीं अब रीटा ओरा ने स्टाइलिश फोटोशूट करवाया। इन तस्वीरों में 34 वर्षीय सिंगर ने कार्निवल नाइट के सम्मान में एक सेमी-शियर फ्लोरल एम्ब्रॉइडर्ड ड्रेस पहनी है जिसमें वह स्टाइलिश लग रही हैं। इस लुक के साथ उन्होंने पिंक फेदर शॉल पेयर की है। 

PunjabKesari

 उन्होंने ब्लू स्टेटमेंट इयररिंग्स और चंकी रिंग्स के क्लस्टर के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज़ किया।रंगीन ओम्ब्रे आईशैडो से मेकअप लुक को परफेक्ट टच दिया।

PunjabKesari

 

अपने लुक को पूरा करने के लिए "Poison" हिटमेकर ने अपने ब्लॉन्ड बालों को टौस्ल्ड वेव्स में स्टाइल किया।ओरा ने अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए सिल्वर स्टिलेटो हील्स पहनीं जिससे उनकी हाइट और भी बढ़ गई।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!