Edited By Mehak, Updated: 20 Apr, 2025 01:43 PM

सारा तेंदुलकर भले ही फिल्मों में काम न करती हो, लेकिन उनकी खूबसूरती और स्टाइल सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहते हैं। सारा का नाम लंबे समय से भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ता आ रहा है। दोनों को लेकर काफी समय से डेटिंग की खबरें थीं, हालांकि...
बाॅलीवुड तड़का : सारा तेंदुलकर भले ही फिल्मों में काम न करती हो, लेकिन उनकी खूबसूरती और स्टाइल सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहते हैं। सारा का नाम लंबे समय से भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ता आ रहा है। दोनों को लेकर काफी समय से डेटिंग की खबरें थीं, हालांकि किसी ने कभी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा।
सोशल मीडिया से सामने आई ब्रेकअप की खबर
अब जो खबर सामने आ रही है, उससे सारा और शुभमन के फैंस थोड़े मायूस हो गए हैं। दरअसल, दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद से फैंस के बीच ये चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि शायद इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, अभी तक ना सारा और ना ही शुभमन ने इस पर कोई आधिकारिक बयान दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर यूज़र्स इस बात को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ब्रेकअप की वजह मानी जा रही हैं अवनीत कौर?
अब सारा और शुभमन के बीच आई दूरी की वजह के तौर पर एक नया नाम सामने आ रहा है – अवनीत कौर। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन और अवनीत को हाल ही में उनके कुछ दोस्तों के साथ वेकेशन पर एकसाथ देखा गया, जहां उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। यही वजह है कि अब कई लोग मान रहे हैं कि शुभमन और सारा के रिश्ते में दरार की वजह अवनीत हो सकती हैं। यूजर्स सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि शायद शुभमन ने किसी और के लिए सारा का 'दिल तोड़' दिया है।

फैंस कर रहे हैं रिएक्शन का इंतजार
फिलहाल इस पूरे मामले पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह से शुभमन और सारा ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो किया है, उसने लोगों को सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया है। यूजर्स लगातार दोनों से स्पष्टीकरण की उम्मीद कर रहे हैं और यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर इनकी कहानी में सच्चाई क्या है।
कौन हैं अवनीत कौर?
अवनीत कौर टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वो एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। साथ ही उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में भी डेब्यू किया है।