नए एपिसोड काफी रोमांचक होंगे..CID 2 लेकर शिवाजी साटम ने की बात, कहा-इसे ज्यादा दिलचस्प और अपडेट तरीके से..

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Dec, 2024 04:16 PM

new episodes will bevery exciting  shivaji satam talked about cid 2

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो ‘सीआईडी’ का दूसरा सीजन 21 दिसंबर 2024 से शानदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शो हर शनिवार-रविवार रात 10 बजे प्रसारित होगा। ऐसे में एक बार फिर शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युमन), दयानंद शेट्टी (दया), और आदित्य...

मुंबई. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो ‘सीआईडी’ का दूसरा सीजन 21 दिसंबर 2024 से शानदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शो हर शनिवार-रविवार रात 10 बजे प्रसारित होगा। ऐसे में एक बार फिर शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युमन), दयानंद शेट्टी (दया), और आदित्य श्रीवास्तव (अभिजीत) इस ड्राम में अपनी भूमिकाएं दोहराएंगे। वहीं, शो के ऑन एयर होने से पहले शिवाजी साटम ने शो में लौटने और दर्शकों के साथ फिर से जुड़ने के उत्साह के बारे में बात की और बताया कि सीआईडी के नए एपिसोड काफी रोमांचक होंगे।


शिवाजी साटम (एसीपी प्रद्युमन) ने सीआईडी के दूसरे सीजन को लेकर कहा- नए एपिसोड काफी रोमांचक होंगे, जिनमें नई और विविधतापूर्ण कहानियां होंगी। उनमें जांच करने की आधुनिक तकनीकों को शामिल किया जाएगा, जिससे दर्शकों के लिए केस और किरदारों के सामने आने वाली चुनौतियों से कनेक्ट कर पाना आसान हो जाएगा।

 

PunjabKesari

 

शिवाजी साटम ने कहा, शो की मूल भावना वही रहेगी, लेकिन इसे ज़्यादा दिलचस्प और अपडेट तरीके से पेश किया जाएगा। इतने सालों के बाद, उसी पुराने चश्मे के साथ शो को पेश करना समझदारी भरा फैसला नहीं होता, खासकर तब जब दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हों। आप जैसे लोग जिन्होंने बचपन में सीआईडी देखा था, और कॉलेज और उसके बाद भी इसे उतना ही पसंद किया, शो के प्रति उनका प्यार हमेशा बना रहेगा। अब, उम्मीदें और भी ज़्यादा बढ़ गई हैं और हमारा लक्ष्य उन उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरना है। हम सीआईडी को खास बनाने वाली चीज़ों को अपनाते हुए कुछ रोमांचक, आकर्षक और नया पेश करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इस बार, इसे बेहतर होना होगा और हमें पूरा भरोसा है कि यह बेहतर होगा।

शिवाजी साटम ने आगे कहा, इतने सालों तक सीआईडी और मेरा समर्थन करने वाले सभी फैंस को, मैं तहे दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया कहना चाहता हूं। आपका प्यार और निष्ठा हमारे लिए बहुत मायने रखती है और यह आपके कारण ही है कि सीआईडी भारतीय टेलीविज़न का इतना लोकप्रिय हिस्सा बना हुआ है। जबकि शो अपनी वापसी कर रहा है, हम रोमांचक कहानियां, दिलचस्प मामले, और निश्चित रूप से, आपके दिलों को छू जाने वाले पलों को पेश करना जारी रखने का वादा करते हैं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी इस नए सीज़न को देखते रहेंगे और हमारा समर्थन करते रहेंगे। याद रखें, न्याय कभी रुकता नहीं है और न ही एसीपी प्रद्युमन! देखते रहिए, और हम एक बार फिर आपका मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!