Edited By Mehak, Updated: 14 Apr, 2025 12:40 PM

पॉपुलर शो सीआईडी (CID) को लेकर हमेशा कोई न कोई नई खबर सामने आती रहती है। शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम हों या हाल ही में शो में एंट्री करने वाले अभिनेता पार्थ समथान—इन दोनों के बारे में चर्चा होती रहती है। इस बार...
बाॅलीवुड तड़का : पॉपुलर शो सीआईडी (CID) को लेकर हमेशा कोई न कोई नई खबर सामने आती रहती है। शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम हों या हाल ही में शो में एंट्री करने वाले अभिनेता पार्थ समथान—इन दोनों के बारे में चर्चा होती रहती है। इस बार पार्थ समथान ने सीआईडी के सेट से एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी झलक देखने को मिल रही है।
पार्थ ने शेयर किया वीडियो
पार्थ समथान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एकदम फॉर्मल लुक में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए पार्थ ने कैप्शन में लिखा, '#BTS #SHOOT'। वीडियो में पार्थ के अलावा कुछ और लोग भी दिखाई दे रहे हैं, और उनका लुक फैंस को काफी आकर्षित कर रहा है। पार्थ इस वीडियो में बेहद हैंडसम और प्रोफेशनल नजर आ रहे हैं।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के सामने आने के बाद, फैंस ने इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया और अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। वीडियो देखने के बाद, फैंस ने कमेंट्स किए और अपनी राय दी। एक यूजर ने लिखा, 'वेलकम एसीपी आयुष्मान।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'पार्थ समथान, एसीपी आयुष्मान के रोल में?' कुछ यूजर्स ने तो ये भी कहा कि पुराने एसीपी (प्रद्युमन) को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।
कुछ और प्रतिक्रियाएं
एक और यूजर ने कमेंट किया, 'हमारा एसीपी ही बेस्ट था, वापस वही चाहिए शो में।' जबकि दूसरे ने लिखा, 'ये एसीपी का रोल कर लेगा?' कुछ यूजर्स ने पार्थ के लुक को लेकर नकारात्मक टिप्पणी की। एक यूजर ने लिखा, 'रिजेक्टेड, एसीपी ओनली प्रद्युमन, कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।' वहीं, कुछ यूजर्स ने पार्थ के रोल को लेकर आलोचना करते हुए कहा कि आज के टाइम पर यह इरिटेट कर रहा है।
नए एसीपी का इंतजार
कुल मिलाकर, पार्थ समथान के नए एसीपी आयुष्मान के रोल को लेकर फैंस के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ ने उनकी भूमिका को स्वीकार किया, जबकि कुछ पुराने एसीपी प्रद्युमन के किरदार की याद दिलाते हुए उन्हें शो में वापस लाने की बात कह रहे हैं।