नेपाल के लोकप्रिय बाल गायक का निधन: 15 की उम्र में सचिन परियार ने ली अंतिम सांस,लाडले के पार्थिव शरीर से लिपट कर रोईं मां

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Jan, 2025 11:11 AM

nepali singer sachin pariyar dies at 15 due to multiple health issues

नेपाल के एक लोकप्रिय बाल गायक सचिन परियार अब हमारे बीच नहीं रहे। सचिन परियार को पहले इलाज के दौरान ऑक्सीजन की कमी हुई और फिर हार्ट अटैक के चलते महज 15 की उम्र में उनका निधन हो गया।  रिपोर्टों के अनुसार, सचिन का इलाज काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी...

मुंबई: नेपाल के एक लोकप्रिय बाल गायक सचिन परियार अब हमारे बीच नहीं रहे। सचिन परियार को पहले इलाज के दौरान ऑक्सीजन की कमी हुई और फिर हार्ट अटैक के चलते महज 15 की उम्र में उनका निधन हो गया।  रिपोर्टों के अनुसार, सचिन का इलाज काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में चल रहा था जहां 2 जनवरी, 2025 को  उन्होंने अंतिम सांस ली। हाॅस्पिटल के सूत्रों ने पुष्टि की कि सिंगर कई वर्षों से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और 5 सालों से इलाज करवाने के बाद भी उनकी तबीयत बिगड़ती रही जिससे उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई।

PunjabKesari

सचिन परियार के निधन की खबर की पुष्टि होने के बाद से ही प्रशंसक दुखी हैं। भले ही अस्पताल ने पुष्टि की हो कि सचिन कई वर्षों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, लेकिन उनका निधन उनके परिवार के लिए आसान नहीं था।

PunjabKesari

 

बच्चे को खोना कभी भी आसान नहीं होता लेकिन इतनी कम उम्र में उसे खोना तो और भी मुश्किल है। इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में इस दर्दनाक त्रासदी का कोई दूसरा पहलू नहीं दिखा। सिंगर के अंतिम संस्कार के वीडियो में उनके माता-पिता को अपने बेटे को अलविदा कहते हुए रोते हुए देखा जा सकता है। सचिन की मां की चीखें दिल को चीरती हुई थीं क्योंकि वह अपने बेटे को खोने के दर्द से कराह रही थीं। 

PunjabKesari

सचिन के पिता भी लोगों के सहारे चलते हुए देखे गए क्योंकि वे एक माता-पिता के तौर पर सबसे कठिन सच्चाई का सामना करने के लिए तैयार थे।

PunjabKesari

एक अन्य तस्वीर में सचिन की मां को गायक के शव के बगल में देखा गया, जो फूलों से लदा हुआ था और उसके माथे पर लाल रंग का पाउडर (कुमकुम) लगाया गया था। यह तस्वीर बिल्कुल दिल दहला देने वाला था।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन परियार को 28 दिसंबर, 2024 को तेज बुखार, दौरे और चेतना में परिवर्तन के साथ त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत बिगड़ती गई और उन्हें निमोनिया, कई अंगों की शिथिलता, तीव्र किडनी की चोट, एन्सेफैलोपैथी और रक्तस्राव विकार सहित कई समस्याएं हुईं।

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एन्सेफैलोपैथी एक ऐसी स्थिति है जिसमें मस्तिष्क का कार्य या संरचना किसी संक्रमण, ट्यूमर, चोट या विषाक्त पदार्थों के संपर्क में आने से प्रभावित होती है।
छोटी उम्र के बावजूद, उसने नेपाली मनोरंजन उद्योग में अपना बड़ा नाम बनाया। वह अपने प्रतिष्ठित गीत, ओथा खोलेरा के लिए जाने जाते हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!