Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Feb, 2021 02:40 PM

14 फरवरी को देश में हर जगह प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन डे मना रहा है। हर कोई अपने लववन्स से मोहब्बत का इजहार कर रहा है। वहीं बाॅलीवुड स्टार्स भी अपने पार्टनर के साथ प्यार के इस दिन को मना रहे हैं। हाल ही में सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह ने...
मुंबई 14 फरवरी को देश में हर जगह प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन डे मना रहा है। हर कोई अपने लववन्स से मोहब्बत का इजहार कर रहा है। वहीं बाॅलीवुड स्टार्स भी अपने पार्टनर के साथ प्यार के इस दिन को मना रहे हैं।
हाल ही में सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह ने उन्हें सरप्राइज देते हुए हाथ पर नेहा के नाम का टैटू कराया है। रोहनप्रीत सिंह ने कलाई पर नेहूज मैन लिखवाया,इसकी तस्वीरें नेहा ने अपने इंस्टा पर शेयर की है।

एक तस्वीर में नेहा रोहन की कलाई पर बने टैटू की ओर इशारा कर रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में वह कभी पति के हाथों पर किस कर रही हैं तो कभी उन्हें गले लगा रही हैं।

पति रोहनप्रीत सिंह संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए नेहा ने लिखा-'मेरे वैलेंटाइन ने मुझे दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा दिया है। इतना प्यार बेबी? मैंने उनसे पूछा कि बेबी, दर्द हुआ होगा?

उन्होंने कहा, बिल्कुल भी नहीं। मैं नेहू बाबू के गाने गुनगुना रहा था। आप सच में नेहूज मैन हैं और मैं हमेशा के लिए आपकी हूं और रहूंगी। लव यू, बेबी। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे डियर।'

इससे पहले नेहा ने रोहन बूटी शेक गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वह साफ-सफाई करते हुए गाने पर डांस कर रही थीं। रोहनप्रीत उनके पास बैठकर नेहा को देख रहे थे। नेहा ने वीडियो पोस्ट करते कैप्शन में लिखा- रोहनप्रीत सिंह के साथ बूटी शेक। बधाइयां।

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर, 2020 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। इन्होंने सेलिब्रेशन दिल्ली में किया था। दोनों सॉन्ग ‘नेहू द व्याह’ के दौरान रिलेशनशिप में आए थे। शादी के बाद कपल साॅन्ग ख्याल रख्या कर में नजर आ चुका है।