Edited By suman prajapati, Updated: 10 Aug, 2025 04:35 PM

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने 15 जुलाई को पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया है। ऐसे में वो अपनी लाडली संग हर दिन को खास बनाते हुए जी रही हैं। इसी बीच हाल ही में...
मुंबई. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने 15 जुलाई को पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया है। ऐसे में वो अपनी लाडली संग हर दिन को खास बनाते हुए जी रही हैं। इसी बीच हाल ही में न्यू मॉम ने अपनी मदरहुड जर्नी को लेकर भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं तुम्हारे डायपर बदलती हूं, तुम मेरी दुनिया बदलो। यह एक फेयर ट्रेड (Trade)है।’ इस पोस्ट के जरिए कियारा अपनी मदरहुड जर्नी को फैंस के साथ शेयर किया है।
काम की बात करें तो कियारा आडवाणी इन दिनों ब्रेक पर हैं और अपनी बेटी की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं, लेकिन जल्द ही वह फिल्म ‘वॉर 2’ में एक्टर ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग कियारा मां बनने से पहले कर चुकी थीं। अब ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज हो रही है।