नागार्जुन के घर डबल सेलिब्रेशन: मेगास्टार के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने की सगाई,6 दिन बाद बड़े बेटे चढ़ेंगे घोड़ी

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Nov, 2024 10:39 AM

nagarjuna akkineni younger on akhil akkineni engaged to zainab ravdjee

साउथ मेगास्टार नागार्जुन के परिवार के परिवार में डबल खुशियों ने दस्तक दे दी है।  नागार्जुन के घर एक नहीं बल्कि दो-दो बार शहनाइयां बजने वाली हैं। जी हां, जहां एक तरफ उनके बड़े बेटे और एक्टर नागा चैतन्य अपनी लेडी लव शोभिता धूलिपाला संग शादी करने वाले...

मुंबई: साउथ मेगास्टार नागार्जुन के परिवार के परिवार में डबल खुशियों ने दस्तक दे दी है।  नागार्जुन के घर एक नहीं बल्कि दो-दो बार शहनाइयां बजने वाली हैं। जी हां, जहां एक तरफ उनके बड़े बेटे और एक्टर नागा चैतन्य अपनी लेडी लव शोभिता धूलिपाला संग शादी करने वाले हैं।

PunjabKesari

वहीं दूसरी तरफ नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने सगाई कर ली है। 30 साल के अखिल अक्किनेनी ने 26 नवंबरो को अपनी लेडी लव Zainab Ravdjee संग सगाई की।

PunjabKesari

अखिल अक्किनेनी ने इंस्टाग्राम पर जैनब संग सगाई की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- 'मुझे मेरा हमेशा का मिल गया। यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जैनब रावदजी और मैं खुशी-खुशी सगाई कर रहे हैं।'

PunjabKesari

नागार्जुन ने भी बहू Zainab Ravdjee का परिवार में स्वागत किया और सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट की फोटो शेयर की है।

 उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हम अपने बेटे अखिल अक्किनेनी की सगाई की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। हमारी होने वाली बहू जैनब रावदजी के साथ। जैनब का हमारी फैमिली में स्वागत करते हुए हम बहुत खुश हैं। इस जोड़े को बधाई और आशीर्वाद दें।'

मालूम हो कि अखिल ने साल 2016 में बिजनेस टायकून जीवी कृष्ण रेड्डी की पोती श्रिया भूपाल से सगाई की थी। दोनों 2017 में शादी करने वाले थे लेकिन इससे पहले ही रिश्ता टूट गया था। शादी टूटने की वजह का खुलासा नहीं हुआ था।

PunjabKesari

अखिल अक्किनेनी की जैनब रावदजी से सगाई की खबर ठीक उसी समय आई है, जब अक्किनेनी परिवार नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से शादी की तैयारी कर रहा है। मालूम हो कि 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में दोनों की शादी होगी। 


 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!