Edited By Mehak, Updated: 12 Feb, 2025 11:43 AM
![mukesh khanna got angry on the controversial statement of ranveer allahabadia](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_41_300864926mukeshkhanna-ll.jpg)
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में पेरेंट्स की निजी जिंदगी पर अश्लील सवाल किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है, और लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मुकेश खन्ना ने गुस्से में कड़ा बयान देते...
बाॅलीवुड तड़का : यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें लोग 'बीयर बाइसेप्स' के नाम से भी जानते हैं, एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। उन्होंने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट्स की निजी जिंदगी को लेकर एक ऐसा सवाल पूछा, जिसे लोग अश्लील और असंवेदनशील मान रहे हैं। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है और लोग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
विवाद कैसे शुरू हुआ?
रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में एक ऐसा सवाल पूछा जो लोगों को आपत्तिजनक लगा। सवाल पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ से जुड़ा था, जिसे कई लोगों ने मर्यादा का उल्लंघन माना। उनके इस कमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे लोगों में गुस्सा फैल गया।
माफी के बाद भी नहीं थमा विवाद
मामला बढ़ता देख रणवीर ने तुरंत सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था और अगर किसी को बुरा लगा है तो वह इसके लिए माफी चाहते हैं। लेकिन उनकी माफी से विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। लोग उन्हें कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में कोई ऐसा अश्लील और गैरजिम्मेदाराना बयान न दे।
मुकेश खन्ना ने जाहिर किया गुस्सा
'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, 'यह दुखद है कि एक सफल यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में इतना भयानक कमेंट किया। आज के युवाओं के पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन उसका गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब किसी ने इस तरह की सीमा लांघी हो। यह एक गंभीर अपराध है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।'
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'कोई इन्हें थप्पड़ क्यों नहीं मारता? मेरे हिसाब से ऐसे लोगों को सजा के तौर पर काले मुंह के साथ गधे पर बैठाकर पूरे शहर में घुमाना चाहिए, ताकि आगे से कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।'
बी-प्राक ने कैंसिल किया पॉडकास्ट
रणवीर के विवादित बयान के बाद सिंगर बी-प्राक ने उनके साथ होने वाला अपना पॉडकास्ट एपिसोड कैंसिल कर दिया। उन्होंने भी रणवीर की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।
क्या होगा आगे?
रणवीर इलाहाबादिया की माफी के बावजूद लोग उनसे नाराज हैं और सोशल मीडिया पर लगातार आलोचना हो रही है। देखना होगा कि यह विवाद कहां तक जाता है और क्या रणवीर को इसके लिए किसी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा या नहीं।