Edited By suman prajapati, Updated: 11 Feb, 2025 12:43 PM
![i will give 5 lakh to person who cuts ranveer allahabadia tongue faizan ansari](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_40_276967143infd-ll.jpg)
समय रैना के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो India’s Got Latent में पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया पैरेंट्स को लेकर किए भद्दे सवाल के बाद बुरी तरह विवादों में घिर गए हैं। हालांकि, लोगों की कड़ी आलोचना और पुलिस शिकायत के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी...
मुंबई. समय रैना के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो India’s Got Latent में पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया पैरेंट्स को लेकर किए भद्दे सवाल के बाद बुरी तरह विवादों में घिर गए हैं। हालांकि, लोगों की कड़ी आलोचना और पुलिस शिकायत के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी, लेकिन यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी बीच एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने रणवीर इलाहाबादिया को उनकी भद्दी टिप्पणी के लिए जुबान काटने की धमकी दी है।
मुंबई के रहने वाले इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने एक वीडियो जारी कर कहा-” पूरे देश में रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटकर जो भी मेरे पास लाएगा, उसे 5 लाख रुपये का नकद इनाम दूंगा।”
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_28_088079824faizan.jpg)
फैजान अंसारी ने वीडियो में कहा- ”यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने इतनी घिनौनी हरकत की है, अगर मैं वहां पर होता तो उसकी जुबान काट लेता। मुझे इतनी शर्म आ रही है, उसके माता-पिता को भी कुछ नहीं कह सकता, लेकिन पूरे देश में रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटकर जो भी मेरे पास लाएगा, उसे 5 लाख रुपये का नकद इनाम दूंगा।”
कौन हैं इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी
इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी अक्सर फिल्मी सितारों के साथ दिखाई देते हैं। उन्होंने सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को 11 हजार का इनाम दिया था। इसके साथ ही वो सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा के साथ एक मैगजीन फैशनिस्टा को लेकर भी काम कर चुके हैं।