Edited By Mehak, Updated: 11 Feb, 2025 04:26 PM
![annu kapoor demands legal action against ranveer allahabadia](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_31_322751026anukapoor-ll.jpg)
अन्नू कपूर ने हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के विवादास्पद कमेंट्स पर प्रतिक्रिया दी है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अन्नू कपूर ने कहा कि अगर दर्शक अश्लीलता चाहते हैं, तो वे इसे पा सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से आपूर्ति और मांग का...
बाॅलीवुड तड़का : समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों एक विवाद में घिरे हुए हैं। यह विवाद रणवीर के एक बयान से जुड़ा हुआ है जो उन्होंने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में दिया था। उनके इस बयान के बाद आलोचनाएं बढ़ गईं और रणवीर ने माफी भी मांगी थी। अब इस विवाद पर मशहूर अभिनेता अन्नू कपूर ने भी अपनी राय दी है।
अन्नू कपूर ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई जरूर की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि जो लोग इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, वे इसे जरूर करें। अन्नू कपूर ने यह भी बताया कि पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट था, लेकिन अब यह कॉमेडी शो में भी आ गया है। उन्होंने कहा, 'यह सब आपूर्ति और मांग का मामला है। अगर लोग ऐसा कंटेंट चाहते हैं, तो वह इसे पेश करने के लिए तैयार हैं।'
इसके अलावा, मशहूर गायक बी प्राक ने भी रणवीर इलाहाबादिया के साथ अपना पॉडकास्ट रद्द कर दिया। बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, 'रणवीर, आप सनातन धर्म की बात करते हैं, आध्यात्मिकता का प्रचार करते हैं, लेकिन आपकी मानसिकता ऐसी है? यह सही नहीं है। अगर अब हमने इसे नहीं रोका तो हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में है।'
इससे पहले, कॉमेडियन सुनील पाल ने भी रणवीर और समय रैना की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि इन दोनों को 'स्टैंड-अप कॉमेडियन' नहीं कहा जाना चाहिए क्योंकि यह असली स्टैंड-अप कॉमेडी का अपमान है। उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग अशिक्षित हैं और इनका व्यवहार आतंकवादियों जैसा होना चाहिए। सुनील पाल ने कहा कि हमारे युवा सही तरीके से जीने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इन अश्लील कॉमेडी कलाकारों को सार्वजनिक मंचों पर बुलाया जाता है और ये अश्लील बातें करते हैं।