Edited By suman prajapati, Updated: 09 Feb, 2025 08:27 AM
![after the obscene comment on chum darang elvish yadav clarified](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_25_021369041elvish-ll.jpg)
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं, लेकिन किसी नेक काम के लिए नहीं, बल्कि अपने विवादित बयान को लेकर। दरअसल, हाल ही में एल्विश ने बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग को लेकर अश्लील कमेंट किया था, जिसके बाद...
मुंबई. बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं, लेकिन किसी नेक काम के लिए नहीं, बल्कि अपने विवादित बयान को लेकर। दरअसल, हाल ही में एल्विश ने बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग को लेकर अश्लील कमेंट किया था, जिसके बाद वो यूजर्स के निशाने पर आ गए और जमकर ट्रोल होने लगे। वहीं, अब यूट्यूबर ने चुम दरांग के खिलाफ अश्लील कमेंट करने पर सफाई दी है। साथ ही उन्होंने अपने पॉडकास्ट से चुम दरांग वाला क्लिप हटा दिया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_25_276375876sara2.jpg)
क्या बोले एल्विश यादव?
अश्लील कमेंट के बाद सफाई देते हुए एल्विश यादव ने वीडियो में कहा, ‘पॉडकास्ट में मैंने चुम दरांग के लिए जो बोला था, वैसे मैंने ऐसा कुछ बोला या नहीं.. हटाओ.. मुझे इतनी नेगेटिविटी नहीं चाहिए। अगर मेरी तरफ से किसी को बुरा लगा है तो मैंने वीडियो से उस क्लिप को हटा दिया है।’
आगे उन्होंने कहा, ‘कितने बेवकूफ लोग हैं जिनको ये समझ नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि मैंने कोविड बोल दिया कि चाइनीज विद चुम। लोग इतने अनपढ़ हैं कि मैं कसम से वो शब्द यूज नहीं करना चाहता। लोगों को समझ नहीं आता कि मैंने कहा था करणवीर को शायद कोविड हो रखा था जिससे उसका टेस्ट और स्मैल चला गया और उसे चुम दरांग पसंद आ गई।’
एल्विश ने आगे कहा, ‘मैंने अपने शब्दों में कहीं पर भी चाइनीज या कोविड का इस्तेमाल नहीं किया है। मुझसे वाकई जो गलती हुई है, वो गलत है लेकिन इस वीडियो में लोग जबरदस्ती मुझे गलत ठहराने और मेरी गलती को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करने वाले ऐसी-तैसी में जाएं।’
चुम दरांग को लेकर क्या बोले थे एल्विश यादव
बता दें कि एल्विश यादव के पॉडकास्ट ‘द लिटिल अड्डा कंपनी’ में रजत दलाल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘ये जो करणवीर है इसे पक्का कोविड रहा होगा। चुम किसे पसंद आती है? इतना खराब टेस्ट किसका होता है? चुम के नाम में अश्लीलता है। नाम चुम है लेकिन काम गंगूबाई वाले हैं।’