Edited By suman prajapati, Updated: 11 Feb, 2025 01:57 PM
![geetanjali mishra shares ranveer allahbadia post promoting beef](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_50_569162178geetanjali-ll.jpg)
यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में एक विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गुस्सा फैल गया। लोग उनकी इस टिप्पणी पर उनकी खूब आलोचना कर रहे...
मुंबई. यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में एक विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गुस्सा फैल गया। लोग उनकी इस टिप्पणी पर उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस गीतांजली मिश्रा ने इस विवाद को और भी बढ़ा दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया के गौ मांस से संबंधित पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर किए। साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
गीतांजली मिश्रा ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना की और कहा, "माफी गलती की होती है, गुनाह की नहीं।" उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की और यह भी कहा कि ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स, जो युवा पीढ़ी को गलत संदेश दे रहे हैं, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।
गीतांजली ने यह भी कहा कि कॉमेडी के नाम पर जो अश्लील और नकारात्मक कंटेंट तैयार किया जा रहा है, वह समाज के लिए खतरनाक है। उन्होंने इसे "कैंसर के कीड़ों से भी खतरनाक" और "घातक" बताया।
रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गीतांजली की इस पोस्ट के बाद से मामला और गर्म हो गया और रणवीर के खिलाफ सोशल मीडिया पर और भी विरोध बढ़ने लगा।
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया एक गेस्ट के तौर पर आए थे। इस शो के दौरान रणवीर ने कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर बेहद अश्लील सवाल किया था।