Edited By suman prajapati, Updated: 09 Feb, 2025 01:25 PM
![neetu kapoor remembers her late husband rishi kapoor](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_20_589580073rishikapoor-ll.jpg)
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज हीरो ऋषि कपूर भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अक्सर फैंस और परिवार उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं। एक्ट्रेस नीतू कपूर अपने दिवंगत पति की यादों को हमेशा दिल में बसाए हुए हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें लेकर कुछ न...
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज हीरो ऋषि कपूर भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अक्सर फैंस और परिवार उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं। एक्ट्रेस नीतू कपूर अपने दिवंगत पति की यादों को हमेशा दिल में बसाए हुए हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें लेकर कुछ न कुछ पोस्ट कर यादें ताजा करती रहती हैं। अब हाल ही में नीतू ने फिर से ऋषि कपूर की पुरानी यादों को ताजा करते हुए उनका एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है।
नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋषि कपूर का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया। ये वीडियो उस समय का है जब वे न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे थे। इसमें ऋषि कपूर अपनी पसंदीदा और टेस्टी बिरयानी का आनंद लेते दिख रहे हैं, जो फिल्म प्रोड्यूसर स्वाति शेठी ने उनके लिए बनाई थी। वे हर निवाले में खुशी महसूस करते नजर आ रहे हैं और उनकी मुस्कान उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। वीडियो में ऋषि कहते हैं, 'मम्म, ये बहुत अच्छी है। लाजवाब। धन्यवाद'।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_21_242408070rishi1.jpg)
वहीं, ऋषि के बैकग्राउंड में नीतू कपूर भी शामिल थीं और उनके चेहरे पर मुस्कान थी। पति की इस खुशी को देखकर वे भी काफी अच्छा फील कर रही थीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए नीतू ने कैप्शन में लिखा, "जब @samosastories ने ऋषि जी के लिए न्यूयॉर्क में खाना बनाया था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_21_243337569rishi2.jpg)
बता दें, दशकों तक हिंदी सिनेमा को बेहतरीन फिल्में देने वाले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया था। उनका निधन ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से जूझते से हुआ था। ऋषि कपूर को साल 2018 में ल्यूकेमिया होने का पता चला था। इसके बाद वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए, जहां उन्होंने लगभग एक साल बिताया। सितंबर, 2019 में ऋषि कपूर भारत लौटे और फिर से फिल्मों और अपने चाहने वालों के बीच आने की कोशिश की, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और आखिरकार 30 अप्रैल, 2020 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।