Edited By suman prajapati, Updated: 10 Feb, 2025 01:41 PM
![nilesh mishra got angry on the controversial question about ranveer parents](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_40_080747604ujsf-ll.jpg)
कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में रैना आए दिन नए-नए गेस्ट्स बुलाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शो में रणवीर अल्लाहबादिया (जिन्हें लोग बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जानते हैं) को बुलाया, जहां वह एक...
मुंबई. कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ इन दिनों काफी चर्चा में है। शो में रैना आए दिन नए-नए गेस्ट्स बुलाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने शो में रणवीर अल्लाहबादिया (जिन्हें लोग बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जानते हैं) को बुलाया, जहां वह एक विवादास्पद सवाल पूछकर सुर्खियों में आ गए हैं। रणवीर ने शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से बेहद विवादित सवाल पूछा, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अब इस विवाद के बाद पत्रकार और लेखक नीलेश मिश्रा ने भी रणवीर की कड़ी आलोचना की।
नीलेश मिश्रा ने एक्स (Twitter) हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "इन विकृत क्रिएटर्स से मिलें जो हमारे देश की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को आकार दे रहे हैं। मुझे यकीन है कि इन सबके लाखों फॉलोअर्स हैं। यह कंटेंट अडल्ट कंटेंट के तौर पर भी टैग नहीं किया गया है और इसे कोई भी बच्चा देख सकता है।"
नीलेश ने यह भी कहा कि इस तरह के कंटेंट से दर्शकों को गुमराह किया जा रहा है और यह समाज के लिए अस्वीकृत और असंवेदनशील है। उन्होंने आगे कहा, "मुझे इस बात पर कोई आश्चर्य नहीं है कि इस पर हंसी आई होगी, लेकिन इससे यह भी दिखाता है कि भारत में ऐसे प्लेटफार्म और दर्शक इसे बढ़ावा दे रहे हैं।"
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_38_184100524nilesh.jpg)
यह सवाल न केवल सोशल मीडिया पर बहस का कारण बना, बल्कि कई लोग रणवीर की आलोचना करने में पीछे नहीं हटे। कुछ ने उन्हें इस सवाल के लिए गालियां दीं और उनकी मानसिकता पर सवाल उठाए। वहीं, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रणवीर को 2024 में दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड में ‘डिसरप्टर ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया था। इसने इस मुद्दे को और भी गर्मा दिया है।
क्या कहा था रणवीर अल्लाहबादिया ने
दरअसल, शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने कंटेस्टेंट से पूछा था, 'क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप उन्हें जॉइन करना चाहेंगे, इनमें से कोई एक चुनो।' वहीं, इस पूरे विवाद पर रणवीर ने अब तक कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस विवाद को नजरअंदाज कर रहे हैं।