Edited By suman prajapati, Updated: 10 Feb, 2025 11:36 AM
![himangi sakhi who raised questioned against mamta kulkarni was attacked](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_25_414356938mamta-ll.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को पिछले हफ्ते प्रयागराज में महाकुंभ के समय औपचारिक तौर पर किन्नर अखाड़े में शामिल किया गया था और उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि के साथ नया नाम ममता नंदगिरि दिया गया। हालांकि, एक्ट्रेस की नियुक्ति पर कई लोगों की आपत्ति...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को पिछले हफ्ते प्रयागराज में महाकुंभ के समय औपचारिक तौर पर किन्नर अखाड़े में शामिल किया गया था और उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि के साथ नया नाम ममता नंदगिरि दिया गया। हालांकि, एक्ट्रेस की नियुक्ति पर कई लोगों की आपत्ति के बाद उनसे महामंडलेश्वर की उपाधि छीन ली गई थी। कथावाचक जगतगुरु हिमांगी सखी मां ने भी ममता की पदवीं का विरोध किया था। वहीं, अब इसी कथावाचक पर रविवार रात घातक हमला हुआ, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
महाकुंभ में रविवार रात हुए हमले में हमलावरों ने न सिर्फ किन्नर जगदगुरु हिमांगी सखी शिविर को घेरकर न केवल शारीरिक हमला किया, बल्कि उनकी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस हमले की जांच कर रही हैं, और घटनास्थल से कुछ अहम सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुए हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_34_032496733himangi2.jpg)
सूत्रों के अनुसार, यह हमला किन्नर अखाड़े से जुड़े आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से संबंध रखने वाले हमलावरों ने किया। हमलावरों के पास त्रिशूल और फरसा जैसे हथियार थे और वे एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर आए थे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_34_034372563himangi3.jpg)
हिमांगी सखी का शिविर प्रयागराज के सेक्टर 8 स्थित एक कैंप में था, जहां यह हमला हुआ। हमलावरों ने ताबड़तोड़ हमला कर शिविर में मौजूद किन्नर समुदाय के लोगों में दहशत फैला दी। इस हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे मामले की जांच में मदद मिल सकती है।
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_22_512663086mamta-kulkarni-3-ll.jpg)
बता दें, हमला होने से पहले हिमांगी सखी ने किन्नर अखाड़े द्वारा फिल्म एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। हिमांगी सखी ने कहा था, "यह किन्नर अखाड़ा किन्नर समुदाय के लिए बनाया गया था, लेकिन अब इसमें एक महिला को शामिल किया गया है। यदि यह किन्नर अखाड़ा है, तो इस फैसले से इसका नाम बदल देना चाहिए।"
उन्होंने ममता कुलकर्णी के विवादास्पद अतीत का भी जिक्र किया। हिमांगी सखी ने कहा, "ममता कुलकर्णी, जो कि डी कंपनी से जुड़ी रही हैं और ड्रग्स के मामले में जेल भी जा चुकी हैं, उन्हें 'दीक्षा' दी जाती है और बिना शिक्षा के महामंडलेश्वर बना दिया जाता है। यह समाज को कैसा 'गुरु' देने की कोशिश की जा रही है?"