Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Feb, 2025 11:29 AM
: सिंगिग और डांस रियालिटी शो इस समय लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है। हर दूसरे चैनल पर म्यूजिक और डांस रियलिटी शोज की भरमार आई हुई है। इसी बीच 'तेरी दीवानी', 'अल्लाह के बंदे', 'सैयां', 'या रब्बा' जैसे और कई हिट गाना गाने वाले जाने-माने सिंगर कैलाश...
मुंबई: सिंगिग और डांस रियालिटी शो इस समय लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है। हर दूसरे चैनल पर म्यूजिक और डांस रियलिटी शोज की भरमार आई हुई है। इसी बीच 'तेरी दीवानी', 'अल्लाह के बंदे', 'सैयां', 'या रब्बा' जैसे और कई हिट गाना गाने वाले जाने-माने सिंगर कैलाश खेर ने रियलटी शो के बारे में खुलकर बात की।
उन्होंने म्यूजिक रियलिटी शोज की आलोचना करते हुए कहा- 'ये सिर्फ दिखावे पर ज्यादा ध्यान देते हैं और इनका असली म्यूजिक से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे शोज में सच्ची कला से ज्यादा दिखावे को बढ़ावा दिया जाता है।'
इवेंट के दौरान कैलाश ने कहा-'लोग रियलिटी शो को म्यूजिक रियलिटी शो बताकर बेचते हैं और बड़ी-बड़ी हस्तियां इन्हें स्पॉन्सर करती हैं लेकिन इन शोज का असली संगीत से कोई लेना-देना नहीं होता। ये सिर्फ फिल्मी गानों पर आधारित होते हैं। फिल्म संगीत के नाम पर 2% जो भेल पूरी बेच रहे हैं वो उनको प्रमोट करते हैं।
कैलाश खेर पहले भी इस फॉर्मेट नाखुश थे जब उन्होंने 2009 में 'इंडियन आइडल 4' में जावेद अख्तर, अनु मलिक और सोनाली बेंद्रे के साथ बतौर जज नजर आए थे। इसके अलावा वे 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स', 'मिशन उस्ताद' और 'रॉक ऑन' जैसे फेमस शो में भी मेहमान भी रह चुके हैं हालांकि, खेर ने पिछले 15 सालों से किसी भी शो में जज की भूमिका नहीं निभाई है उन्होंने रियलिटी शोज से दूरी बना ली।
काम की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2003 में विज्ञापनों के लिए जिंगल्स गाकर की लेकिन असली पहचान उन्हें गाने 'अल्लाह के बंदे' गाने से मिली थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ म्यूजिक में भी खूब नाम कमाया। उन्होंने अपना बैंड 'कैलासा' बनाया जिससे उन्होंने कई बेहतरीन गाने दिए।