Edited By Mehak, Updated: 27 Jan, 2025 06:18 PM
शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग में कुछ महीने और बाकी हैं और फिल्म काफी एंटरटेनिंग होगी। इसके डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद होंगे, जो पहले 'पठान' में भी शाहरुख के साथ काम कर चुके हैं। 'किंग'...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान, अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में हैं। 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' के बाद उनके फैंस अब 'किंग' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में शाहरुख ने इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी दी और फिल्म के डायरेक्टर के बारे में बताया।
सिद्धार्थ आनंद होंगे 'किंग' के डायरेक्टर
शाहरुख खान अबू धाबी में एक इवेंट के दौरान अपनी फिल्म 'किंग' के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे, जो 'पठान' के डायरेक्टर भी रहे हैं। शाहरुख ने यह भी कहा कि फिल्म बहुत ही एंटरटेनिंग होगी और दर्शक इसे थिएटर में देखकर बहुत आनंद लेंगे। पहले ये कहा जा रहा था कि सुजॉय घोष इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि सिद्धार्थ आनंद ही 'किंग' को डायरेक्ट करेंगे।
फिल्म की कहानी और एंटरटेनमेंट की गारंटी
शाहरुख खान ने आगे कहा, 'मैं कुछ महीनों तक फिल्म की शूटिंग करूंगा। मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ बहुत ही स्ट्रिक्ट हैं और उन्होंने मुझसे कहा है कि हमें फिल्म की कहानी के बारे में किसी को नहीं बताना है। हालांकि, मैं यह जरूर कह सकता हूं कि फिल्म बहुत एंटरटेनिंग होगी और दर्शक इसका आनंद लेंगे।' शाहरुख ने यह भी बताया कि इस फिल्म में पहली बार उन्हें 'किंग' के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा और पूरी टीम इसके लिए काफी मेहनत कर रही है।
शाहरुख ने कहा- कई सालों से इस तरह की फिल्म का इंतजार था
शाहरुख ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में भी इस फिल्म के बारे में कहा था कि यह एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी और काफी इंटरेस्टिंग होगी। उन्होंने बताया, 'मैं कई सालों से इस तरह की फिल्म करना चाहता था और अब हम एक शानदार एक्शन, इमोशनल और इंटरेस्टिंग फिल्म लेकर आ रहे हैं।'
'किंग' में शाहरुख के साथ सुहाना खान और अभय वर्मा भी होंगे
फिल्म 'किंग' में शाहरुख खान के साथ सुहाना खान और अभय वर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, अभिषेक बच्चन फिल्म में खलनायक के रोल में दिखाई देंगे। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट और इसके प्लॉट के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है।