Saif Ali Khan Health Update: आईसीयू से शिफ्ट होने के बाद ही दर्ज होगा एक्टर का बयान

Edited By Mehak, Updated: 17 Jan, 2025 11:15 AM

saif ali khan statement will be recorded only after being shifted from icu

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर पर एक लुटेरे ने हमला किया, जिसमें वह और उनकी महिला कर्मचारी घायल हो गए। लुटेरा घर में सीढ़ी और शाफ्ट के जरिए घुसा और पीछे के रास्ते से फरार हो गया। सैफ की हालत अब स्थिर है और उन्हें जल्द ही आईसीयू से...

बाॅलीवुड तड़का : मुंबई के एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात उनके घर में एक लुटेरे ने हमला कर दिया। यह घटना सुबह 2 बजे हुई, जब सैफ ने अपने बेटे जेह के कमरे से शोर सुना। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि एक महिला कर्मचारी पर हमला हो रहा था। सैफ ने तुरंत हस्तक्षेप किया, लेकिन इस दौरान लुटेरे से उनकी झड़प हो गई। इस झगड़े में लुटेरे ने सैफ को छह बार चाकू मार दिया, जिससे सैफ और महिला कर्मचारी दोनों घायल हो गए।

सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ तेजी से ठीक हो रहे हैं और जल्द ही उन्हें ICU से एक Special Room में शिफ्ट किया जाएगा।

इस घटना के बाद, मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का मानना है कि लुटेरे को सैफ के घर की पूरी जानकारी थी। वह सीढ़ी और एक शाफ्ट का इस्तेमाल करके घर में घुसा और पीछे के दरवाजे से भाग गया। इसी वजह से वह सीसीटीवी कैमरों में कैद नहीं हो पाया।

PunjabKesari

पुलिस ने सैफ के बिल्डिंग में काम कर रहे दो मजदूरों से पूछताछ शुरू की है। ऐसा माना जा रहा है कि यह प्रारंभिक पूछताछ है और इसका उद्देश्य यह पता लगाना है कि कहीं किसी अंदरूनी व्यक्ति ने लुटेरे की मदद तो नहीं की।

घटना के बाद, सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने मीडिया और लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'यह हमारे परिवार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण समय है। हम इस घटना को समझने और इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। मैं मीडिया और पपराज़ी से अनुरोध करती हूं कि कृपया अटकलें लगाना और लगातार कवरेज करना बंद करें। यह हमारी सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करता है।'

पुलिस जल्द ही सैफ से अस्पताल में उनका बयान दर्ज करेगी। उम्मीद है कि इससे मामले की तह तक जाने में मदद मिलेगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!