Saif Ali Khan News Update:पुलिस ने खंगाली CCTV फुटेज.. जेह-तैमूर के कमरे में था हमलावर, नौकरानी की भूमिका संदिग्‍ध

Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Jan, 2025 11:29 AM

saif kareena sons taimur and jeh room was intruders first target during robbery

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर  आधी रात को चाकू से हमला हुआ। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में उन्‍हें भर्ती किया गया है जहां उनकी सर्जरी हो रही है। घटना गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे की है, जब एक्टर अपने...

 

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर  आधी रात को चाकू से हमला हुआ। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में उन्‍हें भर्ती किया गया है जहां उनकी सर्जरी हो रही है। घटना गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे की है, जब एक्टर अपने परिवार के लोगों के साथ घर में सो रहे थे। पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने और शोर मचने के बाद लुटेरा हमलाकर मौके से भाग गया।

PunjabKesari

वहीं शुरुआती जांच में यह मामला लूट का लग रहा है। बांद्रा पुलिस ने घटना के वक्‍त और उससे पहले की CCTV फुटेज खंगाली है, जिसमें कोई भी संदिग्‍ध घर में घुसता हुआ नहीं दिखा है। मामले में 3 संद‍िग्‍धों को ह‍िसारत में लिया गया है। पुलिस ने मामले में तीन संद‍िग्‍धों को ह‍िरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही घर की नौकरानी और बाकी स्‍टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। 

PunjabKesari

नौकरानी की भूमिका संदिग्ध

मामले में नौकरानी की भूम‍िका को संदिग्‍ध माना जा रहा है। ऐसा इसल‍िए कि घटना के वक्‍त की दो घंटे की CCTV फुटेज में कोई भी बाहरी संदिग्‍ध घर के अंदर घुसता हुआ नहीं देखा गया है। ऐसे में समझा जा रहा है हमलावर पहले से घर में मौजूद था। यह भी आशंका जताई जा रही है कि वह पाइपलाइन या फिर एसी के डक्‍ट से अंदर दाख‍िल हुआ हो।

PunjabKesari


तैमूर जेह के कमरे में घुसा था लुटेरा


एक र‍िपोर्ट के मुताबिक संदिग्‍ध लुटेरा सैफ के बच्‍चों तैमूर और जेह के कमरे में घुसा था। बच्‍चों की देखभाल करने वाली नैनी को आसपास आवाज सुनाई दी जिससे उसकी नींद खुली। बच्‍चे भी जग गए और शोर मचाने लगे। इसी पर सैफ और बाकी परिवार वालों की नींद खुली। सैफ जब बच्‍चों के कमरे में पहुंचे तो वह अज्ञात शख्‍स नैनी से झगड़ रहा था। सैफ ने बीच-बचाव किया जिससे घबराकर उस अज्ञात ने चाकू से सैफ पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया।

PunjabKesari

 

नौकरानी को बचा रहे थे सैफ

मुंबई पुलिस ने बयान में कहा- 'कल देर रात एक अज्ञात आदमी एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा। घर में बच्‍चों के शोर मचाने के बाद सबकी नींद खुली। वह अज्ञात तब एक्‍टर की नौकरानी (नैनी) से झगड़ रहा था। जब एक्टर ने बीच-बचाव की कोश‍िश की तो उसने चाकू से सैफ अली खान पर हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गए।'  

अभी तक यह साफ नहीं है कि उन्हें चाकू मारा गया है या लुटेरे के साथ हुई हाथापाई में वह घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई क्राइम ब्रांच भी घटना की जांच कर रही है। सैफ अली खान को कुल 6 जगह चाकू से चोट आई हैं।

PunjabKesari

सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास चोट, सर्जरी हो रही

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा- 'सैफ पर उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। उन्हें तड़के 3:30 बजे लीलावती लाया गया। उन्हें 6 चोटें लगी हैं जिनमें से दो चोट गहरी है। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है। हम उस पर काम कर रहे हैं। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे और कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं। हम सर्जरी होने के बाद ही सही तरीके से बता पाएंगे कि चोट से उन्‍हें कितना नुकसान हुआ है।'

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!