Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jan, 2025 04:09 PM
बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट आमिर खान लंबे अरसे के बाद फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' से वापसी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आमिर खान इस समय फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग गुजरात के वडोदरा में कर रहे हैं। इस अपडेट ने आमिर के फैंस के उत्साह को और भी बढ़ा...
मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट आमिर खान लंबे अरसे के बाद फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' से वापसी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आमिर खान इस समय फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग गुजरात के वडोदरा में कर रहे हैं। इस अपडेट ने आमिर के फैंस के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।
रिपोर्ट्स की माने तो आमिर खान इस समय गुजरात के वडोदरा में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग 21 जनवरी से 25 जनवरी तक चलने वाली है। ऐसे में फैंस आमिर को बड़े पर्दे पर वापस देखने के लिए बेकरार हैं।
फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सितारे ज़मीन पर का निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान और किरण राव कर रही हैं। यह फिल्म वर्ष 2007 में प्रदर्शित आमिर खान की हीं सुपरहिट फिल्म तारे ज़मीन की सीक्वल है।