रणवीर सिंह की फिल्म पर फूटा रैपर नैजी का गुस्सा, बोले- 'गली बॉय में कोई रियलिटी नहीं'

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Jan, 2025 12:49 PM

rapper naezy got angry on ranveer singh s film gully boy

डिवाइन और नैजी जाने-माने रैपर हैं, लेकिन ये रैपर तब और भी ज्यादा सुर्खियों में रहे जब रणवीर सिंह स्टारर 'गली बॉय' रिलीज हुई। गली बॉय एक ऐसी फिल्म थी जिसने मुंबई के स्ट्रीट रैप को दर्शकों के सामने रखा था। 2019 में रिलीज हुई 'गली बॉय' में स्ट्रीट...

मुंबई. डिवाइन और नैजी जाने-माने रैपर हैं, लेकिन ये रैपर तब और भी ज्यादा सुर्खियों में रहे जब रणवीर सिंह स्टारर 'गली बॉय' रिलीज हुई। गली बॉय एक ऐसी फिल्म थी जिसने मुंबई के स्ट्रीट रैप को दर्शकों के सामने रखा था। 2019 में रिलीज हुई 'गली बॉय' में स्ट्रीट रैपर्स की कहानी दिखाई गई थी, जो मूल रूप से रणवीर सिंह के किरदार 'मुराद' के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को लेकर कहा जाता है कि ये रैपर नैजी की जिंदगी पर आधारित है, लेकिन खुद नैजी ऐसा नहीं मानते।

 PunjabKesari


मीडिया से बातचीत के दौरान नैजी ने 'गली बॉय' के उनके जीवन पर प्रभाव के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा- 'गली बॉय पूरी तरह से फिक्शन है, इसमें कोई रियलिटी नहीं है। वो जिस तरह से रैपर्स को दूसरों से मिलते हुए दिखाते हैं, ऐसा नहीं होता। ये सब बनाया गया है, रियलिटी से कोसों दूर है ये। मुझे ये बहुत निराशाजनक लगी, क्योंकि सच कहा ही नहीं गया। लेकिन, फिर मुझे लगा ये बॉलीवुड है। ये फिक्शन की दुनिया है।'

 

 नैजी ने आगे बताया कि कैसे फिल्म को मसालेदार बनाने के चक्कर में मेकर्स ने रियल कहानी के साथ छेड़छाड़ की और उनके पिता की भी दो शादियां दिखाई गईं, जो कि गलत है। 

नैजी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा- 'उदाहरण के लिए, मेरे पिता ने कभी दो शादियां नहीं कीं, जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है। हम समझते हैं कि यह काल्पनिक है, लेकिन दर्शक सोचेंगे कि यह मेरा वास्तविक जीवन है।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!