Edited By suman prajapati, Updated: 24 Jan, 2025 12:49 PM
डिवाइन और नैजी जाने-माने रैपर हैं, लेकिन ये रैपर तब और भी ज्यादा सुर्खियों में रहे जब रणवीर सिंह स्टारर 'गली बॉय' रिलीज हुई। गली बॉय एक ऐसी फिल्म थी जिसने मुंबई के स्ट्रीट रैप को दर्शकों के सामने रखा था। 2019 में रिलीज हुई 'गली बॉय' में स्ट्रीट...
मुंबई. डिवाइन और नैजी जाने-माने रैपर हैं, लेकिन ये रैपर तब और भी ज्यादा सुर्खियों में रहे जब रणवीर सिंह स्टारर 'गली बॉय' रिलीज हुई। गली बॉय एक ऐसी फिल्म थी जिसने मुंबई के स्ट्रीट रैप को दर्शकों के सामने रखा था। 2019 में रिलीज हुई 'गली बॉय' में स्ट्रीट रैपर्स की कहानी दिखाई गई थी, जो मूल रूप से रणवीर सिंह के किरदार 'मुराद' के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को लेकर कहा जाता है कि ये रैपर नैजी की जिंदगी पर आधारित है, लेकिन खुद नैजी ऐसा नहीं मानते।
मीडिया से बातचीत के दौरान नैजी ने 'गली बॉय' के उनके जीवन पर प्रभाव के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा- 'गली बॉय पूरी तरह से फिक्शन है, इसमें कोई रियलिटी नहीं है। वो जिस तरह से रैपर्स को दूसरों से मिलते हुए दिखाते हैं, ऐसा नहीं होता। ये सब बनाया गया है, रियलिटी से कोसों दूर है ये। मुझे ये बहुत निराशाजनक लगी, क्योंकि सच कहा ही नहीं गया। लेकिन, फिर मुझे लगा ये बॉलीवुड है। ये फिक्शन की दुनिया है।'
नैजी ने आगे बताया कि कैसे फिल्म को मसालेदार बनाने के चक्कर में मेकर्स ने रियल कहानी के साथ छेड़छाड़ की और उनके पिता की भी दो शादियां दिखाई गईं, जो कि गलत है।
नैजी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा- 'उदाहरण के लिए, मेरे पिता ने कभी दो शादियां नहीं कीं, जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है। हम समझते हैं कि यह काल्पनिक है, लेकिन दर्शक सोचेंगे कि यह मेरा वास्तविक जीवन है।'