Edited By suman prajapati, Updated: 23 Jan, 2025 03:32 PM
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसे देखने के बाद रश्मिका इमोशनल हो गईं। वहीं, इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया,...
मुंबई. रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसे देखने के बाद रश्मिका इमोशनल हो गईं। वहीं, इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर उनके फैंस चौंक गए।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रश्मिका मंदाना ने कहा, "मैं लक्ष्मण सर से कहती हूं कि छावा के बाद, मैं रिटायर होने के लिए भी तैयार हूं।" इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि वह रोने वाली एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन इस ट्रेलर को देखने के बाद वह इमोशनल हो गईं।
रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल स्टारर छावा के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रश्मिका और विक्की के अलावा आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने किया है। छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।