सोनू सूद ने कोविड-19 के दौरान किए गए काम पर खुलकर की बात, बोले- कोई PR टीम नहीं थी, सब गायब हो चुके थे

Edited By Mehak, Updated: 15 Jan, 2025 05:48 PM

sonu sood spoke openly about the work done during covid 19

एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'फतेह' के प्रमोशन के दौरान कोविड-19 महामारी के दौरान की गई अपनी मदद पर बात की। उन्होंने बताया कि वह महामारी के दौरान बिना किसी पीआर टीम के सक्रिय थे और लोगों की मदद करते रहे। सूद ने यह भी खुलासा किया कि कई...

बाॅलीवुड तड़का : एक्टर सोनू सूद, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी मानवीय मदद के लिए काफी पहचान बनाई, हाल ही में अपनी फिल्म 'फतेह' के प्रमोशन के दौरान अपने अनुभवों के बारे में बात कर रहे थे। एक पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके चैरिटी कामों के लिए कोई PR टीम काम कर रही है, तो सोनू ने कहा, 'ठीक है, लोग ऐसा कह सकते हैं।'

जब उनसे यह सवाल किया गया कि उनकी मदद की तुलना में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे अन्य सेलेब्रिटीज का काम क्यों नहीं सुर्खियों में आया, तो सोनू ने बताया, 'सबने काम किया था। जब मैं काम कर रहा था... आप जा कर देख सकते हैं, मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुझे कुछ नहीं मिलेगा। मैं ट्विटर पर एक्टिव था, और वहां मैं सिर्फ जवाब देता था, और वही चलता था।'

PunjabKesari

सोनू सूद ने यह बताया कि उनके पास पत्रकारों द्वारा इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं आ रहे थे और न ही उनकी मदद को प्रमोट करने के लिए कोई PR टीम थी। 'मेरे पास कोई PR नहीं था, सब गायब हो चुके थे।'

PunjabKesari

सोनू सूद ने यह भी बताया कि जब उन्होंने महामारी के दौरान लोगों की मदद की, तो बहुत से लोग अपनी ट्वीट्स हटा लेते थे ताकि उन्हें और मदद के लिए फोन कॉल्स ना आएं। उन्होंने कहा, 'अगर किसी ने ट्वीट किया कि उनकी मां को कोई समस्या है और फिर मैंने मदद की, तो उसके बाद लोग उस शख्स को कॉल करने लगते थे। फोन रिंगिंग बंद नहीं होती थी। लोग कहते थे, 'तेरा काम हो गया, मेरा क्यों नहीं?' और वो लोग कहते थे, 'अब मैं और नहीं कर सकता।' अगर ट्वीट डिलीट हो जाता था तो इसका मतलब था कि उस व्यक्ति को मदद मिल चुकी थी।'

PunjabKesari

काम की बात करे तो, अब सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' सिनेमाघरों में चल रही है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!