'हम आह भी करें तो बदनाम...' 'PR Strategy' पर सवाल करने वाले इन्फ्लुएंसर को वामिका गब्बी का करारा जवाब

Edited By Mehak, Updated: 13 Jan, 2025 11:45 AM

vamika gabbi s befitting reply to the influencer who questioned  pr strategy

अभिनेत्री वामिका गब्बी ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द्वारा उनकी कथित 'पीआर रणनीति' पर की गई आलोचना का शायराना और मजेदार जवाब दिया। वामिका ने कमेंट करते हुए आलोचना का मजाक उड़ाया और अकबर इलाहाबादी की शायरी के जरिए अपनी बात रखी। यह वाकया सोशल मीडिया...

बाॅलीवुड तड़का : अभिनेत्री वामिका गब्बी ने हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नदीश भांबी को उनके द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो पर करारा जवाब दिया। इस वीडियो का शीर्षक 'वामिका गब्बी की PR टीम की मीटिंग' था, जिसमें भांबी ने वामिका को 'खूबसूरत और टैलेंटेड' कहा। वीडियो में कुछ लोग उन्हें 'नया नेशनल क्रश' और 'त्रिप्ती डिमरी कौन?' जैसे मजाकिया कमेंट करते हुए दिखाई दिए। वहीं, एक यूजर ने उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से की और लिखा, 'अगर ऐश्वर्या राय की बेटी होती, तो वह वामिका जैसी दिखती।'

वामिका ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट सेक्शन में लिखा, “टैलेंटेड और खूबसूरत भी? उफ्फ, थैंक यू! और बाकी सबका तो पता नहीं, लेकिन हमने 'Wamiqa for next President !' ट्राई किया था, पर अप्रूव नहीं हुआ।'

इस पर इन्फ्लुएंसर ने जवाब देते हुए वामिका की PR टीम को सलाह दी कि वे 'चिल' करें और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाना बंद करें। इसके बाद दोनों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। अंत में वामिका ने बहस खत्म करते हुए एक शायरी के जरिए जवाब दिया। उन्होंने अकबर इलाहाबादी की पंक्तियां लिखीं:
'हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम,
वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता।'

इस शायरी का मतलब है कि 'हम तो बस आह भरते हैं और बदनाम हो जाते हैं, लेकिन वे गुनाह करके भी बच जाते हैं।'

वामिका गब्बी का करियर

वामिका गब्बी एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो हिंदी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2013 में पंजाबी फिल्म 'तू मेरा 22 मैं तेरा 22' से अपने करियर की शुरुआत की और अपने विविध किरदारों के लिए जानी जाती हैं।

2023 में, वामिका ने पीरियड ड्रामा सीरीज़ 'जुबली' में निलोफर कुरैशी का किरदार निभाया, जिसे काफी सराहा गया। यह शो बॉलीवुड के शुरुआती दिनों की संघर्ष और ग्लैमर भरी दुनिया को दिखाता है। वामिका के किरदार को मधुबाला जैसी अभिनेत्रियों से प्रेरित बताया गया, और उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें बड़ी पहचान मिली। 'जुबली' ने कई पुरस्कार और नामांकन भी जीते।

वामिका को हाल ही में फिल्म बेबी जॉन में देखा गया था, जिसमें उनके साथ वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ भी थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!