KRK ने गेम चेंजर के कलेक्शन पर उठाए सवाल, कहा- फिल्म के कलेक्शन को 6 गुना बढ़ाकर..

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Jan, 2025 06:14 PM

krk raised questions on the collection of game changer

मुंबई. राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हालांकि फिल्म की रिलीज के बावजूद इसका कलेक्शन उतना अच्छा नहीं रहा जितनी उम्मीद की जा रही थी। इसी बीच, हाल ही में फिल्म के कलेक्शन को लेकर फिल्म क्रिटिक...

मुंबई. राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हालांकि फिल्म की रिलीज के बावजूद इसका कलेक्शन उतना अच्छा नहीं रहा जितनी उम्मीद की जा रही थी। इसी बीच, हाल ही में फिल्म के कलेक्शन को लेकर फिल्म क्रिटिक केआरके ने सवाल उठाए हैं। 


केआरके ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "हर निर्माता अपने कलेक्शन को 10-20 प्रतिशत बढ़ा कर दिखाता है, लेकिन दिल राजू ने गेम चेंजर के कलेक्शन को 6 गुना बढ़ाकर एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। असल में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ 40 करोड़ रुपये है, जबकि उन्होंने इसे 186 करोड़ रुपये दिखाया है। पूरा फिल्म उद्योग को इस गलती का विरोध करना चाहिए।"

केआरके सीधे तौर पर फिल्म के कलेक्शन को गलत ठहरा रहे हैं और उन्होंने इसके आधिकारिक विरोध की मांग की है।

बता दें, फिल्म ने पहले दिन 51 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें तेलुगू में 41.25 करोड़, तमिल में 2.12 करोड़, हिंदी में 7.5 करोड़, कन्नड़ में 0.1 करोड़ और मलयालम में 0.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था। दूसरे दिन फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें तेलुगू में 12.7 करोड़, तमिल में 1.7 करोड़ और हिंदी में 7 करोड़ रुपये आए। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 72.5 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन को 186 करोड़ रुपये बताया गया।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!