'गेम चेंजर' में राम चरण की फीस में 35 करोड़ की कटौती, जानिए क्या है इसकी वजह

Edited By Mehak, Updated: 03 Jan, 2025 06:06 PM

ram charan s fee cut by rs 35 crore in  game changer

साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर की फीस में बड़ी कटौती की है, जो 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म के बार-बार देरी होने के कारण उन्होंने अपनी फीस घटाई, जिससे प्रोडक्शन का खर्च कम हो सके। राम चरण का यह कदम उनके...

बाॅलीवुड तड़का : साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही राम चरण ने अपनी फीस में बड़ी कटौती की है, और अब इसका कारण सामने आया है। आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।

'गेम चेंजर' की फीस में कमी

गेम चेंजर को मशहूर निर्देशक एस शंकर ने डायरेक्ट किया है, और यह फिल्म 10 जनवरी को संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक महंगी और बड़ी प्रोडक्शन है, जिसमें सिर्फ गानों पर ही 75 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। लेकिन इस फिल्म की रिलीज में कई बार देरी होने के कारण राम चरण और शंकर ने अपनी फीस में कटौती करने का फैसला लिया है।

क्यों कम की राम चरण ने फीस?

रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण ने इस फिल्म के लिए 65 करोड़ रुपये की फीस ली है। हालांकि, शुरुआत में उनकी फीस इससे कहीं ज्यादा थी, लेकिन फिल्म की बार-बार देरी होने की वजह से उन्होंने अपनी फीस घटा दी। यह कदम राम चरण के प्रोफेशनलिज्म को दर्शाता है, क्योंकि उन्होंने फिल्म के बजट और प्रोडक्शन की स्थिति को देखते हुए अपनी फीस कम करने का फैसला लिया।

राम चरण का फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक

राम चरण की पिछली बड़ी हिट फिल्म 2022 में आई आरआरआर थी, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट भी थे। इसके बाद उनकी फिल्म आचार्य बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अब, दो साल बाद राम चरण गेम चेंजर से फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रहे हैं, और इसी कारण उन्होंने फीस कम करने का फैसला लिया।

राम चरण की फीस और फिल्म का बजट

हालांकि फीस घटाने के बाद भी राम चरण अब भी टॉलीवुड और बॉलीवुड के कई बड़े सितारों से ज्यादा फीस ले रहे हैं। आरआरआर की सफलता के बाद उन्होंने हर फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस तय की थी, लेकिन गेम चेंजर के लिए उन्होंने विशेष रूप से अपनी फीस कम की है। इस फिल्म का कुल बजट 450 करोड़ रुपये है, जो इसे एक हाई-बजट फिल्म बनाता है।

कियारा आडवाणी और शंकर की फीस

फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं, और उन्हें इस फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये की फीस दी गई है। वहीं, फिल्म के निर्देशक शंकर ने भी अपनी फीस में कटौती की है और उन्होंने 35 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, ताकि प्रोडक्शन का खर्च कम हो सके।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!