'मुझे मां पसंद थी बेटी नहीं' बॉलीवुड की इस हसीना के साथ काम नहीं करना चाहते राम गोपाल वर्मा

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Jan, 2025 01:39 PM

ram gopal varma says he has no plans to work with janhvi kapoor

फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन रहे हैं। एक वक्त ऐसा था जब वह श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिए तरसते थे।उन्होंने कई बार 'मिस्टर इंडिया' एक्ट्रेस की खुलकर तारीफ भी की है। इतना ही नहीं वह श्रीदेवी के साथ फिल्म भी...

मुंबई: फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन रहे हैं। एक वक्त ऐसा था जब वह श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिए तरसते थे।उन्होंने कई बार 'मिस्टर इंडिया' एक्ट्रेस की खुलकर तारीफ भी की है। इतना ही नहीं वह श्रीदेवी के साथ फिल्म भी करना चाहते थे।  इस बात का जिक्र खुद एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा कर चुके हैं। वहीं अब रामगोपाल वर्मा ने दिवंगत एक्ट्रेस की बेटी जाह्नवी कपूर को लेकर ऐसी बात कही है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

PunjabKesari


एक इंटरव्यू में फिल्म मेकर ने श्रीदेवी और उनकी बेटी जाह्नवी कपूर के बारे में बात की। इस दौरान राम गोपाल वर्मा ने कहा-'मुझे अभी तक जाह्नवी में श्रीदेवी नहीं दिखती हैं।'

PunjabKesari

 

जब उनसे जाह्नवी कपूर के साथ कोलैबोरेट करने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा- 'मुझे माम पसंद थीं, ठीक है बेटी नहीं।' ईमानदारी से कहूं तो, मेरे पूरे करियर में बहुत सारे एक्टर और बड़े सितारे रहे हैं जिनके साथ मैंने कोई कनेक्शन डेवलेप नहीं किया है तो हां जाह्नवी के साथ फिल्म करने का मेरा कोई इरादा नहीं है।'

PunjabKesari

राम गोपाल ने श्रीदेवी और जान्हवी कपूर की तुलना को नकार दिया। उन्होंने श्रीदेवी की तारीफ की और कहा- 'चाहे ‘पड़ाहरेल्ला वयासु' हो या 'वसंत कोकिला' उन्होंने कई तरह के प्रदर्शन किए। वास्तव में उन्हें अभिनय करते हुए देखकर मैं भूल गया कि मैं एक फिल्म निर्माता हूं और उन्हें एक दर्शक के रूप में देखने लगा।'

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें को राम गोपाल वर्मा एक नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी की तैयारी कर रहे हैंय़ उनके इस अपकमिंग प्रोजेक्ट में सत्या स्टार मनोज बाजपेयी भी अहम किरदार में नजर आएंगें।  इन सबके बीच आइकॉनिक गैंगस्टर ड्रामा सत्या भी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। वहीं जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्मों में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और परम सुंदरी शामिल हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!