Deepika Padukone 39th Birthday: तगड़ी फीस, निवेश और बिजनेस से 500 करोड़ की मालकिन बनीं दीपिका

Edited By Mehak, Updated: 05 Jan, 2025 12:29 PM

deepika padukone 39th birthday

दीपिका पादुकोण आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं, और बॉलीवुड में अपने करियर के 18 साल पूरे कर चुकी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी तगड़ी फीस और बिजनेस में निवेश के जरिए उन्होंने 500 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है। दीपिका का करियर और निवेश उन्हें न...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। 5 जनवरी को जन्मी दीपिका ने फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में कदम रखा था और अब उन्हें इंडस्ट्री में करीब 18 साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर फिल्मों की दुनिया में खुद का बड़ा नाम बनाया और एक शानदार करियर स्थापित किया।

दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ और फीस

दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की सबसे रईस एक्ट्रेसेस में लिया जाता है। उनकी नेटवर्थ लगभग 500 करोड़ रुपये है, जिससे वह बॉलीवुड की पांचवीं सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। दीपिका एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं, जो उन्हें बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल करती है। फिल्मों के अलावा भी दीपिका कई तरीकों से मोटी कमाई करती हैं, क्योंकि वह एक बिजनेस वुमन भी हैं।

PunjabKesari

दीपिका पादुकोण के ब्रांड्स और प्रोडक्शन हाउस

दीपिका ने 2018 में KA Productions नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। उनकी फिल्म 'छपाक' इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई गई थी। इसके अलावा, दीपिका ने 2022 में अपना स्किनकेयर ब्रांड '82°E' भी लॉन्च किया था, जो फेसियल मास्क, सनस्क्रीन, मॉइश्चराइजर, लिप बाम और क्लींजर जैसे प्रोडक्ट्स बनाता है। इसके साथ ही उनका अपना क्लोथिंग ब्रांड भी है, जो वह समय-समय पर प्रमोट करती हैं।

PunjabKesari

दीपिका पादुकोण के बिजनेस इंवेस्टमेंट्स

दीपिका पादुकोण की बिजनेस इंवेस्टमेंट्स की लिस्ट बहुत लंबी है। 2019 में उन्होंने 'फर्लेंको' (Furlenco) नाम के फर्नीचर रेंटल प्लेटफॉर्म में पैसा लगाया था। उसी साल दीपिका ने 'पर्पल' (Purplle) नाम के ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केटप्लेस में भी निवेश किया था। इसके अलावा, दीपिका ने 'ड्रम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड' में भी निवेश किया, जो पैकेज्ड फूड स्टार्टअप है, और 'एपिगैमिया' (Epigamia) नाम के फ्लेवर्ड दही ब्रांड की ब्रांड एंबेसेडर भी बनीं।

PunjabKesari

दीपिका की अन्य इंवेस्टमेंट्स

दीपिका ने 2019 में 'बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस' (Bellatrix Aerospace) में भी निवेश किया, जो एक एयरोस्पेस स्टार्टअप है। इसके अलावा, उन्होंने 'ब्लूस्मार्ट' (Bluesmart) नाम के इलेक्ट्रिक टैक्सी स्टार्टअप में भी पैसे लगाए हैं। 2020 में दीपिका ने 'मोकोबारा' नाम के बैग स्टार्टअप में भी निवेश किया, जो बेंगलुरु आधारित है। इसके अलावा, उन्होंने 'एटमबर्ग टेक्नोलॉजीज', 'सुपरटेल' पेट केयर प्लेटफॉर्म और 'ब्लू टोकाई कॉफी' जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है।

PunjabKesari

दीपिका पादुकोण ने अपने बिजनेस और निवेशों के जरिए खुद को सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी साबित किया है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!