Edited By suman prajapati, Updated: 09 Jan, 2025 04:40 PM
सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की रिलीज में महज कुछ घंटे बाकी है। हालांकि, रिलीज से पहले ‘गेम चेंजर’ की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेलंगाना सरकार ने राम चरण की फिल्म के रात 1 बजे वाले शो को अनुमति देने से इनकार कर दिया...
मुंबई. सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की रिलीज में महज कुछ घंटे बाकी है। हालांकि, रिलीज से पहले ‘गेम चेंजर’ की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेलंगाना सरकार ने राम चरण की फिल्म के रात 1 बजे वाले शो को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। सरकार ने यह कदम पुष्पा 2 संध्या थिएटर भगदड़ मामले में हुई महिला की मौत को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश सरकार ने राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘गेम चेंजर’ के लिए प्रॉफिटेबल शोज को अपनी मंजूरी दे दी है। इसके तहत फिल्म का पहला शो रात 1 बजे होगा।
हालांकि एक्टर की टीम के एक सदस्य ने तेलंगाना सरकार के GO को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। सरकार ने साइबर अपराध, नशीले पदार्थों और ड्रग्स के बारे में अवेयरनेस बढ़ाने वाले एड्स की स्क्रीनिंग के बदले में अपने कुछ नियमों में ढील दे दी। हालांकि सरकार की ओर से रात 1 बजे वाले शो के लिए मंजूरी नहीं दी गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, तेलंगाना सरकार ने ‘गेम चेंजर’ के ओपनिंग डे पर 6 शो और उसके बाद 19 जनवरी तक 9 शो दिखाने की मंजूरी दी है। वहीं ओपनिंग डे पर सुबह 4 बजे से शो को मंजूरी दी गई है।
इसकी के साथ टिकट कीमतों में GST के साथ 150 रुपये और सिंगल स्क्रीन में 100 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा रिलीज के बाद अगले 9 दिनों तक मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन में 100 रुपये और 50 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।
गौरतलब है कि राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ 10 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हो रही है, जो तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी।