Edited By Mehak, Updated: 08 Jan, 2025 05:26 PM
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होगा, जहां शो के सबसे बड़े ड्रामा और ट्विस्ट का समापन होगा। यह तीन घंटे लंबा एपिसोड होगा, जिसमें इमोशन्स और परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों को विजेता का नाम पता चलेगा। हालांकि, विनर को मिलने वाली प्राइज मनी का...
बाॅलीवुड तड़का : टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 अब अपने आखिरी चरण में है। इस सीजन के कुछ ही कंटेस्टेंट बचे हैं जो फिनाले में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सलमान खान का ये शो जल्द ही खत्म होने वाला है, और फिनाले की तारीख भी सामने आ चुकी है। तो आइए जानते हैं कि बिग बॉस 18 का फिनाले कब होगा, और इस बार विनर को कितनी प्राइज मनी मिलेगी।
फिनाले की तारीख और समय
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। ये शो तीन घंटे तक चलेगा और दर्शकों को रोमांचक और इमोशनल पल देखने को मिलेंगे। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
फिनाले में क्या होगा खास
इस फिनाले में हाई ड्रामा, इमोशन्स और शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। दर्शक अपने टीवी स्क्रीन से हिलने वाले नहीं हैं क्योंकि इस दौरान न केवल विनर का ऐलान होगा, बल्कि परफॉर्मेंस और सर्प्राइज़ गेस्ट्स भी होंगे। शो का ये एपिसोड पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरा हुआ होगा।
कब और कहां देख सकते हैं फिनाले
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आप कलर्स चैनल पर देख सकते हैं, जो इस शो का घर है। इसके अलावा, जियो सिनेमा पर भी आपको फिनाले लाइव देखने का मौका मिलेगा।
विनर को मिलेगी इतनी प्राइज मनी
बिग बॉस के पिछले सीजन में विनर को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई थी। इस बार भी विनर को उतनी ही या उससे ज्यादा रकम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, इसके बारे में अभी तक ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।
कौन से कंटेस्टेंट्स फिनाले तक पहुंचे है
बिग बॉस 18 में अभी तक विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, रजत दलाल, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, ईशा और श्रुतिका अर्जुन जैसे कंटेस्टेंट्स बाकी हैं। अब देखना होगा कि टॉप 5 में कौन अपनी जगह बना पाता है। फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट करके सपोर्ट कर रहे हैं।