'गेम चेंजर' के प्री-रिलीज इवेंट के बाद हादसा: राम चरण के 2 फैंस की मौत,पवन कल्याण-दिल राजू ने बढ़ाया मदद का हाथ

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Jan, 2025 11:31 AM

ram charan two fans tragically died after game changer event

साल 2024 में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के दौरान भयानकर हादसा हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं उसका बेटा घायल हो गया था। वहीं अब साल 2025 की शुरुआत में एक और साउथ सुपरस्टार के फिल्मी इवेंट के दौरान फैन की मौत हो गया। ये  साउथ सुपरस्टार...

मुंबई: साल 2024 में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के दौरान भयानकर हादसा हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं उसका बेटा घायल हो गया था। वहीं अब साल 2025 की शुरुआत में एक और साउथ सुपरस्टार के फिल्मी इवेंट के दौरान फैन की मौत हो गया। ये  साउथ सुपरस्टार राम चरण हैं। जी हां,आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' के प्री-रिलीज इवेंट में शनिवार 4 दिसंबर को शामिल होने के बाद वहां से रवाना हुए दो फैंस की मौत हो गई।

PunjabKesari

 

राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। मगर उसके पहले इसका प्री-रिलीज इवेंट रखा गया। इसी इवेंट में शामिल होने के लिए एक्टर के दो फैंस पहुंचे थे। उनकी पहचान काकिंडा के गाइगोलुपाडु के रहने वाले अरवा मणिकांता (23) और थोका चरण (22) के रूप में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों फैंस को पेड्डापुरम हाॅस्पिटल ले जाया गया लेकिन गहरी चोट लगने के कारण बच नहीं पाए। रंगमपेटा पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि शनिवार, 4 जनवरी की रात को कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वो बाइक से घर लौट रहे थे तभी उलटी दिशा से आ रही एक वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। फिल्म के निर्माताओं में से एक दिल राजू ने उनके परिवारों को अपनी आर्थिक सहायता की पेशकश की है। उनके प्रोडक्शन हाउस श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा जिसमें उन्होंने दुर्घटना पर दुख जताया और 10 लाख की सहायता देने की घोषणा की और सहायता का आश्वासन दिया।

PunjabKesari


इसके अलावा दिल राजू ने अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा, 'मुझे अभी पता चला कि कार्यक्रम के बाद लौटते समय दो लोगों की दुखद मौत हो गई। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और हम दोनों परिवारों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करेंगे। मैं तुरंत 5-5 लाख रुपए भेज रहा हूं और आपको आश्वासन देता हूं कि हम उनके साथ खड़े रहेंगे।' 
एक्टर और डिप्टी सीएम पवन कल्याण जो इस इवेंट में शामिल हुए थे उन्होंने भी पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद देने का वादा किया है।


 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!