Edited By suman prajapati, Updated: 10 Jan, 2025 02:09 PM
हिंदी सिनेमा में ट्रेन का इस्तेमाल काफी पुराना है और दर्शकों को अक्सर फिल्मों में ट्रेन के सीन देखने को मिलते हैं। फिल्म 'लापता लेडीज' की अधिकतर शूटिंग ट्रेन में हुई थी। इसके अलावा, फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख़ खान और काजोल का...
मुंबई. हिंदी सिनेमा में ट्रेन का इस्तेमाल काफी पुराना है और दर्शकों को अक्सर फिल्मों में ट्रेन के सीन देखने को मिलते हैं। फिल्म 'लापता लेडीज' की अधिकतर शूटिंग ट्रेन में हुई थी। इसके अलावा, फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख़ खान और काजोल का ट्रेन सीन आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। अब बदलते समय के साथ, सिनेमा में भी नया बदलाव आ रहा है। जल्द ही वेस्टर्न रेलवे की सबसे तेज ट्रेन 'वंदे भारत' का डेब्यू फिल्मों में होने जा रहा है।
यह पहली बार है जब वेस्टर्न रेलवे ने 'वंदे भारत' ट्रेन को फिल्मों की शूटिंग के लिए परमिशन दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 'वंदे भारत' में शूटिंग की परमिशन देने का फैसला मुंबई सेंट्रल पर खड़ी वंदे भारत ट्रेन से लिया गया है। दरअसल, मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली दो वंदे भारत ट्रेनें बुधवार को अपनी नियमित यात्रा नहीं करती हैं, बल्कि मेंटेनेंस के लिए यार्ड या कार शेड में खड़ी रहती हैं। इसी वजह से इन ट्रेनों को शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए ही शूटिंग की अनुमति दी गई थी। इस शूटिंग से रेलवे को करीब 23 लाख रुपये की आय हुई, जो कि मुंबई से अहमदाबाद की एक तरफ की यात्रा से भी ज्यादा है।
पहली बार वंदे भारत में शूटिंग
वेस्टर्न रेलवे के चीफ पीआरओ विनीत अभिषेक ने कहा कि वे कमर्शियल कार्यों के लिए गाइडलाइंस के तहत परमिशन देते हैं, लेकिन यह पहली बार है जब वंदे भारत एक्सप्रेस ने फिल्म की शूटिंग के लिए परमिशन दी है।
आपको यह भी बता दें कि फिल्ममेकर शूजित सिरकार, जिन्होंने पीकू, विकी डोनर और आई वॉन्ट टू टॉक जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है, वह पहले निर्देशक हैं जिन्होंने 'वंदे भारत' ट्रेन में मुंबई सेंट्रल पर शूटिंग की है। उनकी फिल्म में दर्शकों को पहली बार वंदे भारत ट्रेन पर्दे पर देखने को मिलेगी।