Edited By suman prajapati, Updated: 09 Jan, 2025 02:38 PM
फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट की निर्देशक पायल कपाड़िया गोल्डन ग्लोब में हार के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। पायल की फिल्म को 82वें गोल्ड ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नामांकन मिला था। हालांकि, यह मूवी कोई अवॉर्ड नहीं जीत पाई। बेशक इसमें पायल की फिल्म को कोई...
मुंबई. फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट की निर्देशक पायल कपाड़िया गोल्डन ग्लोब में हार के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। पायल की फिल्म को 82वें गोल्ड ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नामांकन मिला था। हालांकि, यह मूवी कोई अवॉर्ड नहीं जीत पाई। बेशक इसमें पायल की फिल्म को कोई खिताब न मिला हो, लेकिन इसके बाद अब एक और प्रतिष्ठित अवॉर्ड देने के लिए उनका नाम लिस्ट में शामिल किया गया है।
डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (Directors Guild of America Awards) यानी डीजीए ने अपने आगामी 2025 के अवॉर्ड की लिस्ट जारी की है। वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, पायल को उनकी चर्चित फिल्म के लिए निर्देशक कैटेगरी में नामांकन मिला है।
पायल कपाड़िया को ऑल वी इमेजिन एज लाइट के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं, उनके अलावा इस श्रेणी में कई अन्य निर्देशकों को भी नामांकित किया गया है। इस कैटेगरी में उन्हें 'माई ओल्ड ऐस' के लिए मेगन पार्क, 'निकेल बॉयज' के लिए रेमेल रॉस, 'आर्मंड' के लिए हाफडान उल्मन टांडेल और 'डिडी' के लिए सीन वांग टक्कर देते नजर आएंगे।
बाफ्टा लॉन्ग लिस्ट में भी आया पायल की फिल्म का नाम
हाल ही में बाफ्टा लॉन्ग लिस्ट भी सामने आई है। ब्रिटिश एकेडमी ऑफ एंड टेलिवीजन अवॉर्ड्स में ऑल वी इमेजिन एज लाइट फिल्म का नाम तीन कैटेगरी में शामिल किया गया है। इस फिल्म का नाम बेस्ट डायरेक्टर, फिल्म नॉट इन इंग्लिश कैटेगरी और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले श्रेणी में सामने आया है।