Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jan, 2025 12:53 PM
नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। किसी ने इस साल की शुरुआत वेकेशन मनाकर की तो कईयों ने मंदिर, मस्जिदों और गुरुद्वारों में माथा टेककर की। वहीं, साल के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना शेट्टी के साथ स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंचे,...
मुंबई. नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। किसी ने इस साल की शुरुआत वेकेशन मनाकर की तो कईयों ने मंदिर, मस्जिदों और गुरुद्वारों में माथा टेककर की। वहीं, साल के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना शेट्टी के साथ स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंचे, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। फैंस कपल की इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।
शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना के साथ स्वर्ण मंदिर के सामने दोनों हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। जहां माना ने सिर पर दुपट्टा लिया है, वहीं सुनील शेट्टी ने सिर पर रुमाल बांध रखा है। माथा टेकने के बाद सुनील शेट्टी ने मीडिया से कहा- यहां आने के बाद मैं बहुत शांतिपूर्ण और मानसिक रूप से शक्तिशाली महसूस करता हूं। पिछले साल मैं कुछ अपरिहार्य कारणों से यहां नहीं आ सका था, लेकिन इस बार मैं स्वर्ण मंदिर आकर अपने नए साल की शुरुआत करना चाहता था।"
पंजाब के प्रति लगाव होने को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा कि पंजाबी गाने, फिल्में और कलाकारों ने दुनिया भर में धूम मचा दी है। उन्होंने दिलजीत दोसांझ के कलाकार के रूप में उभरने का जिक्र करते हुए कहा, "क्या आप नहीं देखते कि पंजाबी गाने और कलाकार हर जगह हिट हैं। यह वाकई सराहनीय है।"
उन्होंने कहा कि वह पंजाबी फिल्म उद्योग के साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट में अपने बेटे अहान शेट्टी के शामिल होने पर टिप्पणी करते हुए सुनील ने कहा कि उन्हें वाकई गर्व महसूस हो रहा है। मुझे खुशी है कि वह फिल्म में काम कर रहा है और मैं चाहता हूं कि उसे सफलता मिले और वह एक अभिनेता के तौर पर जिए।"