Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Jan, 2025 02:14 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में वे पैन इंडिया स्टार राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगींय़ इन सबके बीच शनिवार को कियारा आडवाणी के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबरें फैल गईं।...
मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में वे पैन इंडिया स्टार राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगींय़ इन सबके बीच शनिवार को कियारा आडवाणी के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबरें फैल गईं। दरअसल,दरअसल एक्ट्रेस को मुंबई में आज अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर के ट्रेलर लॉन्च और प्रेस मीट में शामिल होना था हालांकि, वह इवेंट में शिरकत नहीं कर पाईं जिसके बाद खबरें आने लगीं कि कियारा को आज सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अब एक्ट्रेस की टीम ने सारी सच्चाई बताई है।
रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की टीम ने बताया है कि कियारा को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। उनकी टीम ने बताया कि अभिनेत्री को थकान के कारण आराम करने की सलाह दी गई है क्योंकि वह लगातार काम कर रही हैं।
गेम चेंजर में कियारा आडवाणी और राम चरण की रोमांटिक जोडी नजर आएगी।हाल ही में फिल्म की टीम ने लखनऊ में फिल्म का टीजर लॉन्च किया था। कथित तौर पर, यह फिल्म राजनीति की दुनिया पर आधारित है और एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी की कहानी पर फोकस्ड है जो भ्रष्ट राजनेताओं से मुकाबला करता है और निष्पक्ष चुनाव के लिए लड़ता है।
एस शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।