कीर्ति सुरेश ने Antony संग अपनी Christian Wedding पर पिता का रिएक्शन किया शेयर, एक्ट्रेस बोलीं- मैंने कभी नहीं सोचा था कि...

Edited By Mehak, Updated: 03 Jan, 2025 11:55 AM

keerthy suresh shared her father s reaction on her christian wedding with antony

कीर्ति सुरेश ने दिसंबर 2023 में अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से गोवा में दो रीति-रिवाजों के साथ शादी की। एक इंटरव्यू में, उन्होंने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग पर अपने पिता के रिएक्शन को साझा करते हुए बताया कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि उनके पिता...

बाॅलीवुड तड़का : एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, जो बेबी जॉन जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, ने दिसंबर 2024 में अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से गोवा में एक ग्रैंड वेडिंग की थी। इस शादी में कीर्ति और एंटनी ने दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से शादी की। पहले तो उन्होंने पारंपरिक साउथ इंडियन वेडिंग की, फिर इसके बाद कीर्ति और एंटनी ने क्रिश्चियन वेडिंग भी की। अब एक्ट्रेस ने क्रिश्चियन वेडिंग के बारे में एक इंटरव्यू में अपने पिता के रिएक्शन को लेकर दिलचस्प बातों का खुलासा किया है।

पिता का रिएक्शन था ऐसा, जो कीर्ति को भी हैरान कर गया

एक इंटरव्यू में कीर्ति ने बताया कि उन्होंने जब अपने पिता से क्रिश्चियन वेडिंग के बारे में पूछा, तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था। कीर्ति ने कहा, 'मैंने अपने पापा से पूछा, 'पिता को दुल्हन को एस्ले (चर्च) तक ले जाना होता है, क्या आप मेरे लिए ऐसा करेंगे?' उन्होंने जवाब दिया, 'हां, क्यों नहीं?' हम दोनों तरह से शादी कर रहे हैं, क्यों नहीं? और कौन तुम्हें नीचे ले जाएगा।' मैं ऐसे थी 'वाऊ',  मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इसे ओके कर देंगे और मैं रियल में खुश हूं कि उन्होंने मेरे लिए ऐसा किया।' 

कीर्ति ने एंटनी संग लव स्टोरी को एक सपने जैसा बताया

कीर्ति ने अपनी लव स्टोरी को लेकर भी कुछ खास बातें साझा की। उन्होंने कहा, 'यह सच में एक सपना है। मैं इसे सिर्फ सपना नहीं कह सकती, क्योंकि हमारे रिश्ते की शुरुआत में बहुत सी कठिनाइयां आई थीं। हम दोनों ने भागने के कई बुरे सपने देखे थे। यह हमारे लिए बहुत इमोशनल पल था क्योंकि हम हमेशा से यही चाहते थे।'

View this post on Instagram

A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial)

कीर्ति ने अपनी और एंटनी की लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि उनका रिश्ता स्कूल के दिनों से शुरू हुआ था। जब वह 12वीं क्लास में थीं, तब दोनों ने डेटिंग शुरू की थी। एंटनी उनसे सात साल बड़े हैं। कीर्ति ने बताया, 'हमारे बीच 5-6 साल का लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप था। मैं कॉलेज में थी, जबकि वह कतर में काम कर रहे थे। फिर 4-5 साल बाद वह हमेशा के लिए भारत वापस आ गए और कोचीन में अपना बिजनेस शुरू किया। अब वह चेन्नई में इसे सेट कर रहे हैं, और आगे वह इसे दुबई में भी सेट करने की योजना बना रहे हैं।'

पति एंटनी पर कीर्ति को है गर्व

अपने पति एंटनी के बारे में कीर्ति ने कहा, 'मैंने अपने करियर की शुरुआत की, और इस पूरे सफर में एंटनी का बहुत सहयोग मिला है। हर लड़की के लिए उसके पिता एक सुपरहीरो होते हैं, और जब उसके पिता के बाद कोई सुपरहीरो बनता है, तो वह उसका पार्टनर ही होना चाहिए। मुझे इस बात पर गर्व है कि एंटनी में मेरे पिता के बहुत सारे गुण हैं। चाहे वह उनके मोरल्स हों, लोगों से व्यवहार करने का तरीका हो, या फिर हमारे पूरे परिवार को एक साथ रखने का तरीका। एंटनी जैसे इंसान पर मुझे गर्व है।'

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!